हमीरपुर: जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वंदना यादव कार्यभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को जिला पंचायत स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अभियंता, अवर अभियंता, लेखाकार समेत कुल पांच लोग अनुपस्थित मिले. सभी अनुपस्थित कर्मचारियों से उन्होंने स्पष्टीकरण मांगते हुए, दो दिन में जवाब देने को कहा है. साथ ही समय से स्पष्टीकरण न देने पर वेतन रोकने की भी बात कही है.
हाईकोर्ट के आदेश पर संभाला अध्यक्ष पद का कार्यभार
हाईकोर्ट के आदेश पर मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वंदना यादव को अपर मुख्य अधिकारी के द्वारा कार्यभार सौंपा गया. कार्यभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को डॉ.वंदना यादव ने जिला पंचायत स्थित कार्यालयों का जायजा लिया. जिसमें अभियंता योगेंद्र कुमार द्विवेदी, अवर अभियंता संजय कुमार सिंह, राजा यादव, लेखाकार मेघराज प्रजापति और लिपिक हरीश कुमार अनुपस्थित मिले. इसके साथ ही कार्यालय में अव्यवस्थाओं का भी बोलबाला दिखा.
गंदगी मिलने पर कर्मचारियों को लगाई फटकार
कार्यालय में जगह-जगह गंदगी मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए साफ-सफाई रखने के दिशा निर्देश दिए. उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए दो दिन में साक्ष्य सहित जवाब देने का निर्देश दिया. साथ ही समय से जवाब न मिलने पर एक दिन का वेतन रोकने की भी चेतावनी दी. उन्होंने बताया कि निरीक्षण में यह भी पता चला हैं कि बीते एक सप्ताह से यह लोग बिना किसी सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित चल रहे हैं. साथ ही कार्यालय के अभिलेख भी उन्हें नहीं मिले.