ETV Bharat / state

हमीरपुर: खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना, अलर्ट मोड पर प्रशासन

author img

By

Published : Sep 17, 2019, 7:58 AM IST

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में उफनाती यमुना और बेतवा नदियों से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की समस्याएं और बढ़ने वाली हैं. इसको मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी ने समीपवर्ती स्कूलों में भी छुट्टी के आदेश दिए हैं.

यमुना और बेतवा नदी खतरे के निशान से ऊपर.

हमीरपुर: जिले में उफनाती यमुना और बेतवा नदियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. खतरे के निशान से ऊपर बह रही दोनों नदियों से हजारों की तादाद में लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं कोटा बैराज बांध से यमुना में और पानी छोड़े जाने से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की समस्याएं और बढ़ने वाली हैं. यमुना में बढ़ते जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन अब हरकत में आ गया है.

यमुना और बेतवा नदी खतरे के निशान से ऊपर.

सरकारी स्कूलों में छुट्टी के आदेश
प्रशासन द्वारा आनन-फानन में यमुना से सटे निचले इलाकों के गांवों को खाली कराया जा रहा है. ऐहतियात के तौर पर यमुना और बेतवा पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश मंगलवार से वर्जित कर दिया गया है. साथ ही सरकारी स्कूलों में छुट्टी के आदेश भी जिलाधिकारी ने जारी कर दिए हैं.


कोटा बैराज बांध से यमुना नदी में छोड़ा गया पानी
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोटा बैराज बांध से यमुना नदी में रविवार को 6,65,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. यह पानी मंगलवार दोपहर तक जिले की सीमा में पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. ऐसे में जब कोटा बैराज बांध से छोड़ा गया पानी आ जाएगा तो यमुना से सटे मेरापुर, भिलांवा, डिग्गी व संगम आदि गांव प्रभावित होंगे. उन्होंने बताया कि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए यमुना और बेतवा पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश मंगलवार से बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा समीपवर्ती स्कूलों में भी छुट्टी के आदेश दिए गए हैं.

हमीरपुर: जिले में उफनाती यमुना और बेतवा नदियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. खतरे के निशान से ऊपर बह रही दोनों नदियों से हजारों की तादाद में लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं कोटा बैराज बांध से यमुना में और पानी छोड़े जाने से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की समस्याएं और बढ़ने वाली हैं. यमुना में बढ़ते जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन अब हरकत में आ गया है.

यमुना और बेतवा नदी खतरे के निशान से ऊपर.

सरकारी स्कूलों में छुट्टी के आदेश
प्रशासन द्वारा आनन-फानन में यमुना से सटे निचले इलाकों के गांवों को खाली कराया जा रहा है. ऐहतियात के तौर पर यमुना और बेतवा पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश मंगलवार से वर्जित कर दिया गया है. साथ ही सरकारी स्कूलों में छुट्टी के आदेश भी जिलाधिकारी ने जारी कर दिए हैं.


कोटा बैराज बांध से यमुना नदी में छोड़ा गया पानी
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोटा बैराज बांध से यमुना नदी में रविवार को 6,65,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. यह पानी मंगलवार दोपहर तक जिले की सीमा में पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. ऐसे में जब कोटा बैराज बांध से छोड़ा गया पानी आ जाएगा तो यमुना से सटे मेरापुर, भिलांवा, डिग्गी व संगम आदि गांव प्रभावित होंगे. उन्होंने बताया कि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए यमुना और बेतवा पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश मंगलवार से बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा समीपवर्ती स्कूलों में भी छुट्टी के आदेश दिए गए हैं.

Intro:बाढ़ का खतरा देख जिला प्रशासन हुआ अलर्ट, खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना

हमीरपुर । जिले में उफनाती यमुना बेतवा नदियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। खतरे के निशान से ऊपर बह रही दोनों नदियों से हजारों की तादाद में लोग प्रभावित हुए हैं और सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो चुकी है। लेकिन कोटा बैराज बांध से यमुना में और पानी छोड़े जाने से निचले इलाकों में रहने वाले लोगो की समस्याएं और बढ़ने वाली है। यमुना में बढ़ते जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन अब हरकत में आ गया है। आनन-फानन में यमुना से सटे निचले इलाकों के गांवों को खाली कराया जा रहा है और ऐहतियात के तौर पर यमुना व बेतवा पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश मंगलवार से वर्जित कर दिया गया है। साथ ही सरकारी स्कूलों में छुट्टी के आदेश भी जिलाधिकारी ने सुना दिए हैं।


Body:जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोटा बैराज बांध से यमुना नदी में रविवार को 665000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। यह पानी मंगलवार दोपहर तक जिले की सीमा में पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है, ऐसे में जब कोटा बैराज बांध से छोड़ा गया पानी आ जाएगा तो यमुना से सटे मेरापुर, भिलांवा, डिग्गी व संगम आदि गांव प्रभावित होंगे। जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने गांवों को खाली कराना शुरू कर दिया है और बाढ़ प्रभावितों के रहने की व्यवस्था कुछेछा डिग्री कॉलेज में की गई है। उन्होंने बताया कि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए यमुना व बेतवा पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश मंगलवार से बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा समीपवर्ती स्कूलों में भी छुट्टी के आदेश दिए गए हैं।


Conclusion:बताते चलें कि यमुना नदी खतरे के निशान से डेढ़ मीटर ऊपर बह रही है जबकि बेतवा नदी खतरे के निशान से लगभग आधा मीटर ऊपर बह रही है। नदियों के बढ़ते जलस्तर से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है और हजारों की संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं।



________________________________________________


नोट : बाइट जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की है।

पूर्व में भेजी गई ब्रेकिंग की विस्तृत खबर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.