हमीरपुर: जिले में पुलिस ने पलायन करके लौट रहे और क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे मजदूरों के लिए अनोखी पहल की है. पुलिस ने क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले मजदूरों की बोरियत दूर करने के लिए उन्हें पेड़-पौधे लगाने एवं उनका रखरखाव करने का काम दे दिया है. जिससे अब मजदूर काफी खुश नजर आ रहे हैं.
मजदूरों से लगवाए पौधे
जिला मुख्यालय से सटे मेरापुर में बने प्राइमरी स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में विभिन्न राज्यों में दिहाड़ी मजदूरी के सहारे अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले करीब 3 दर्जन मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया है. मेहनत मजदूरी करने वाले इन मजदूरों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है. ऐसे में यह मजदूर क्वारंटाइन सेंटर में बोर हो रहे थे, जिस पर पुलिस ने अनोखी पहल करते हुए इन सबकी बोरियत दूर करने के लिए सभी को काम में व्यस्त कर दिया. पुलिस ने पौधे लाकर सभी मजदूरों को दे दिए, जिसे सभी मजदूर बड़े चाव से स्कूल परिसर में रोपने का काम कर रहे हैं.
दिल्ली में मजदूरी करने वाले श्रीराम बताते हैं कि वे पिछले कई वर्षों से मेहनत मजदूरी कर रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन होने के बाद जब वह अपने घर को लौटे तो उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटर में ठहरा दिया गया. जहां उन्हें बहुत बोरियत हो रही थी. वो बताते हैं कि पुलिस से जुड़े अधिकारियों ने उनकी बोरियत दूर करने के लिए छोटे-छोटे पौधे लाकर दे दिए हैं, जिन्हें सभी मजदूर स्कूल में रोपने का काम कर रहे हैं. वे कहते हैं कि पौधे रोपने से एक ओर उन्हें जहां खुशी हो रही है कि कल को यही पौधे बड़े होकर पेड़ बनेंगे और वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने में मदद करेंगे, वहीं दूसरी ओरक्वारंटाइन सेंटर में सभी मजदूरों का टाइम भी अच्छे से पास हो रहा है.