ETV Bharat / state

स्कूली ड्रेस बनाकर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर - स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बनाएंगी स्कूली ड्रेस

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के विषय पर चर्चा की. इस बैठक में बच्चों की स्कूली ड्रेस को तैयार कर विद्यालय में वितरण की जिम्मेदारी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से गठित स्वयं सहायता समूहों को दी गई है. इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी.

महिलाएं बनाएंगी स्कूली ड्रेस
महिलाएं बनाएंगी स्कूली ड्रेस
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 2:46 AM IST

हमीरपुर: कोरोना संकट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किए जाने के बाद आमजन को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास तेज हो गए हैं. मंगलवार को विकास भवन के कल्पवृक्ष सभागार में मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार की अध्यक्षता में स्कूल ड्रेस संबंधित बैठक आयोजित की गई. इसमें आगामी सत्र में छात्र-छात्राओं की स्कूल ड्रेस तैयार कर विद्यालय में वितरण की जिम्मेदारी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों को दी गई है.

बैठक में सीडीओ कमलेश कुमार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार व उपायुक्त स्वरोजगार कमलेश कुमार कटियार को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में ड्रेसों की आपूर्ति स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से शत प्रतिशत की जाएगी. इससे सिलाई कार्य में जुड़ी समूहों की महिलाएं आमदनी कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी. उपायुक्त स्वत: रोजगार कमलेश कुमार कटियार ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण के बाद स्कूल ड्रेस सिलाई का काम मिलने से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए रोजगार सृजित होगा.

बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि स्कूल ड्रेस के लक्ष्य की पूर्ति के लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है. विद्यालयों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए हुए ड्रेस की आपूर्ति समय पर सुनिश्चित की जाएगी.

हमीरपुर: कोरोना संकट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किए जाने के बाद आमजन को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास तेज हो गए हैं. मंगलवार को विकास भवन के कल्पवृक्ष सभागार में मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार की अध्यक्षता में स्कूल ड्रेस संबंधित बैठक आयोजित की गई. इसमें आगामी सत्र में छात्र-छात्राओं की स्कूल ड्रेस तैयार कर विद्यालय में वितरण की जिम्मेदारी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों को दी गई है.

बैठक में सीडीओ कमलेश कुमार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार व उपायुक्त स्वरोजगार कमलेश कुमार कटियार को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में ड्रेसों की आपूर्ति स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से शत प्रतिशत की जाएगी. इससे सिलाई कार्य में जुड़ी समूहों की महिलाएं आमदनी कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी. उपायुक्त स्वत: रोजगार कमलेश कुमार कटियार ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण के बाद स्कूल ड्रेस सिलाई का काम मिलने से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए रोजगार सृजित होगा.

बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि स्कूल ड्रेस के लक्ष्य की पूर्ति के लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है. विद्यालयों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए हुए ड्रेस की आपूर्ति समय पर सुनिश्चित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.