हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर शुक्रवार रात एक दबंग सख्स सड़क पर भैंस बांधने को लेकर पड़ोस में रहने वाली महिला से भिड़ गया. बात आगे बढ़ने पर परिवारीजन के साथ मिलकर महिला के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं महिला के ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा दी. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है. आरोपी फरार है.
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के मौहर गांव में बीती रात चुनावी रंजिश के चलते तीन लोगों ने महिला के साथ जमकर मारपीट कर उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया गया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. गंभीर हालत में महिला को एंबुलेंस की मदद से PHC सुमेरपुर में भर्ती कराया गया. जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया.
यह भी पढ़ें: बहराइच में सपा प्रत्याशी के भतीजे पर जानलेवा हमला, बीजेपी के इस प्रत्याशी पर अटकी शक की सुई
मौहर गांव निवासी घायल महिला सूरजकली (50) पति शिवप्रसाद ने बताया कि दीपक कलार पिछले दिनों हुए चुनाव में प्रधान पद का प्रत्याशी था. उस दौरान वह वोट मांगने आया था. वोट देने से मना कर देने पर रंजिश मानने लगा था. शुक्रवार देर रात उसने अपने सहयोगी शालू तथा रेखा के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. बाद में मिट्टी का तेल डालकर महिला को आग के हवाले कर दिया. गंभीर हालत में महिला को अस्पताल लाया गया, जहां पर महिला का उपचार चल रहा है. थानाध्यक्ष रामेन्द्र तिवारी ने बताया कि दोनों पड़ोसी हैं. सड़क पर भैंस बांधने को लेकर विवाद हुआ. महिला के आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप