हमीरपुर: जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र (Rath Kotwali) के एक गांव में लकड़ी काटने जंगल गई महिला का लहूलुहान अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मझगवां पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की. महिला के पति ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एक गांव की 33 वर्षीय महिला रविवार दोपहर लकड़ी काटने गांव के बाहर जंगल में गई थी. जब वह शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजन उसकी तलाश करते हुए जंगल पहुंचे. परिजन वहां काफी देर तक महिला की खोजबीन करते रहे. इसके बाद परिजन घर लौट आए. सोमवार सुबह उसकी तलाश में परिजन फिर जंगल में गए. दोपहर में एक ग्रामीण ने महिला का खून से लथपथ शव देखा. ग्रामीण ने महिला के परिजनों को इसकी जानकारी दी. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए. महिला का खून से लथपथ शव देखकर परिजन सन्न रह गए.
परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मृतका के पति ने बताया कि उसकी पत्नी की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. हत्या करने के बाद शव को जंगल में फेंक दिया गया. घटना की सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने मुआयना किया. डॉग स्क्वायड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. काफी देर तक पुलिस घटनास्थल की जांच करती रही.
मझगवां थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज तिवारी ने बताया कि जंगल में महिला का शव मिला है. प्रतीत हो रहा है कि महिला की हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद, आज से शुरू होगा शाही ईदगाह का सर्वे