ETV Bharat / state

हमीरपुर में शराब के लिए पैसे मांगने पर पत्नी ने पति पर किया ईंट से वार - wife kills drunkard husband

हमीरपुर जिले में शराब के लिए पैसा मांगने पर पत्नी ने पति के सिर पर ईंट से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

हमीरपुर में शराब के लिए पैसे मांगने पर पत्नी ने किया ईंट से वार
हमीरपुर में शराब के लिए पैसे मांगने पर पत्नी ने किया ईंट से वार
author img

By

Published : May 11, 2020, 9:32 PM IST

हमीरपुरः पति-पत्नी के बीच शराब को लेकर शुरू हुई कलह पति की मौत का कारण बन गई. बिवांर थानाक्षेत्र के छानी बुजुर्ग गांव की रहने वाली महिला ने ईंट से पति के सिर पर ऐसा प्रहार किया कि पति की मौत हो गई. पति पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था और पत्नी मना कर रही थी. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई.


डॉग स्क्वॉयड ने मृतक की पत्नी की ओर किया इशारा
छानी बुजुर्ग गांव के निवासी शैलेंद्र यादव का शव घर की छत में पड़े होने की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर सीओ मौदहा सौम्या पांडे भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. सीओ सौम्या पांडे ने बताया कि शव के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किए जाने के निशान पाए गए. घटना की जांच के लिए मौके पर डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया. जांच के बाद डॉग स्क्वायड ने मृतक शैलेंद्र की पत्नी वंदना की ओर इशारा किया जिस पर पुलिस वंदना को थाने ले गई और पूछताछ की.


साक्ष्यों के आधार पर होगी कार्रवाई
सीओ ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था. किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया, जिस पर शैलेंद्र अपनी पत्नी वंदना की पिटाई करने लगा. इसी बीच वंदना के हाथ ईंट लग गई और उसने शैलेंद्र के सिर पर जोर से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.