हमीरपुर: हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया है, लेकिन मौसम खराब होने के चलते मतदाताओं में खास उत्साह नहीं दिखाई दे रहा है. मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए हैं.
मतदान को संपन्न कराने के लिए 256 मतदान केंद्रों में 476 बूथ बनाए गए हैं. जहां पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. इसके अलावा 52 बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. चार जोनल मैजिस्ट्रेट, 36 सेक्टर और 10 स्टेटिक मैजिस्ट्रेट की भी उपचुनाव में ड्यूटी लगाई गई है.
उपचुनाव में भाजपा ने जहां युवराज सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने हरदीपक निषाद पर दांव लगाया है. बसपा की तरफ से नौशाद अली तो सपा की तरफ से मनोज प्रजापति मैदान में हैं. बता दें कि यह सीट सामूहिक हत्याकांड में भाजपा विधायक अशोक सिंह चंदेल को उम्रकैद की सजा मिलने से खाली हुई थी. अन्य राजनीतिक दल एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को मिलाकर नौ प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला सदर विधानसभा सीट के 4,01,497 मतदाता करेंगे.