हमीरपुर: गरीब तबके के लोगों को सस्ते में राशन उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश की योगी सरकार भले ही लाख जतन करें, लेकिन कुछ कोटेदार सरकार की तमाम कोशिशों पर पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को भी सामने आया, जहां कोटेदारों की मनमानी से नाराज दर्जनों ग्रामीण जिला मुख्यालय स्थित गोल चबूतरे पर धरने पर बैठ गए. ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार ने पिछले 3 महीने से उन्हें राशन नहीं दिया है और राशन मांगने पर उनके साथ अभद्रता करता है.
कोटेदार करता है अभद्रता
- मामला हमीरपुर के कुतुबपुर गांव का है.
- ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कोटेदार और उसका पुत्र राशन सामग्री के वितरण में धांधली करता है.
- कोटेदार ने पिछले 3 महीने से राशन नहीं बांटा है.
- राशन के लिए राशन कार्ड धारक कोटेदार के दिन रात चक्कर लगाते रहते हैं और कोटेदार हर बार उन्हें टरका देता है.
- 3 महीने से राशन न मिलने के कारण उनके सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है.
- कोटेदार की मनमानी का विरोध जब कोई गांववासी करता है तो वह फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है.
- कोई महिला राशन के लिए कोटेदार के यहां जाती है तो कोटेदार और उसका पुत्र महिलाओं के साथ अभद्रता करते हैं.