ETV Bharat / state

हमीरपुर: परिवहन यातायात निरीक्षक क्षेत्रीय चेकिंग दल को सवारियों ने पीटा

राठ डिपो की रोडवेज बस शुक्रवार के दिन लखनऊ से सवारियों को लेकर वापस आ रही थी. इसी दौरान यातायात निरीक्षक क्षेत्रीय चेकिंग दल बांदा को 7 सवारियां बिना टिकट की मिली. बस में बैठी सवारियां उग्र हो गईं और यातायात निरीक्षक क्षेत्रीय चेकिंग दल बांदा के सभी स्टाफ को सड़क में गिरागिराकर जमकर पिटाई की.

etv bharat
परिवहन यातायात निरीक्षक की पिटाई
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 3:56 PM IST

हमीरपुर: जिले के विवांर थाना क्षेत्र के छानी गांव स्थित राठ डिपो की रोडवेज बस में जमकर बवाल हुआ. बस में बैठी सात सवारियां बिना टिकट के यात्रा कर रही थीं. जिसके बाद यातायात निरीक्षक से उनका विवाद हुआ, देखते ही देखते ये इतना बढ़ गया कि यात्री यायायात निरीक्षक को पीटने लगे. उन्होंने अधिकारियों पर शराब पीने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी लोगों को छोड़ दिया है. दोनों पक्षों ने पुलिस को मारपीट की तहरीर दी है.

राठ डिपो की रोडवेज बस शुक्रवार के दिन लखनऊ से सवारियों को लेकर राठ वापस आ रही थी. रात साढ़े 9 बजे हमीरपुर से 96 सवारियों को भरकर 11 बजे के करीब छानी गांव पहुंची थी. तभी बस को रोक लिया गया और सवारियों की गिनती शुरु कर दी गई. इसी दौरान यातायात निरीक्षक क्षेत्रीय चेकिंग दल बांदा को 7 सवारियां बिना टिकट की मिली. इसमें कंडक्टर रमाकांत राजपूत का तर्क था कि सभी सात बिना टिकट सवारियां रोडवेज स्टाफ की है.

परिवहन यातायात निरीक्षक क्षेत्रीय चेकिंग दल को सवारियों ने पीटा

इसे भी पढ़े-पशु तस्करों की पुलिस से मुठभेड़ में तीन को लगी गोली, हुए गिरफ्तार

इसी बात को लेकर कंडक्टर और यातायात निरीक्षक क्षेत्रीय चेकिंग दल बांदा (T.I) प्यारेलाल चौरासिया और संतोष कुमार सहायक यातायात निरीक्षण क्षेत्रीय चेकिंग दल बांदा ( ATI) और सुनील कुमार ने कंडक्टर के खिलाफ सात डब्ल्यू टी लिख दी और डॉक्यूमेंट में हस्ताक्षर करने के लिए कहा. इस पर कंडक्टर ने टिकट का हवाला देते हुए हस्ताक्षर करने से मना कर दिया.

कंडक्टर ने आरोप लगाया कि, इस दौरान प्यारेलाल चौरासिया और सहायक संतोष कुमार ने टिकट मांगकर उन्हें बस से खींच लिया. इससे उनके पैर में चोट लग गई. इसके बाद आधे घण्टे से समय से रुकी बस में बैठी सवारियां उग्र हो गईं और यातायात निरीक्षक क्षेत्रीय चेकिंग दल बांदा के सभी स्टाफ को सड़क में गिरागिराकर जमकर पीटा.

इस घटना से जनपद सहित बांदा रेंज में हड़कंप मच गया है. वहीं सूचना के 112 पीआरवी पुलिस पहुचीं और सभी को थाने ले गई. पुलिस ने सवारियों के बयान लेने के बाद बस कंडक्टर व सवारियों को छोड़ दिया. घटना की सूचना के बाद के राठ रोडवेज के स्टेशन इंचार्ज विजय सिंह भी थाने पहुंचे और सवारियों के बयान लिए. उन्होंने बताया कि, बयान में सवारियों ने सभी को लोंगो पर शराब के नशे में होने की बात कही है.

इस संबंध में यातायात निरीक्षण क्षेत्रीय चेकिंग दल बांदा से बातचीत करने की कोशिश की गई. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस मामले में उनके ही डिपार्ड से बात कराने की बात कह रही है. विवांर थानाप्रभारी ने बताया कि, यातायात निरीक्षक क्षेत्रीय चेकिंग दल बांदा बस की चेकिंग कर रहे थे और इसी बीच दौरान आधे घण्टे से अधिक देर तक बस को रोके रहे. इससे बस में बैठी सवारियां उग्र हो गईं और मारपीट शुरु कर दी. दोनों पक्षों से तहरीर मिली है. मामले की जांच के लिए उन्ही के डिपार्टमेंट को जांच के लिए बोला गया है. इस मामले में अभी तक कोई मामला दर्ज नही किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हमीरपुर: जिले के विवांर थाना क्षेत्र के छानी गांव स्थित राठ डिपो की रोडवेज बस में जमकर बवाल हुआ. बस में बैठी सात सवारियां बिना टिकट के यात्रा कर रही थीं. जिसके बाद यातायात निरीक्षक से उनका विवाद हुआ, देखते ही देखते ये इतना बढ़ गया कि यात्री यायायात निरीक्षक को पीटने लगे. उन्होंने अधिकारियों पर शराब पीने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी लोगों को छोड़ दिया है. दोनों पक्षों ने पुलिस को मारपीट की तहरीर दी है.

राठ डिपो की रोडवेज बस शुक्रवार के दिन लखनऊ से सवारियों को लेकर राठ वापस आ रही थी. रात साढ़े 9 बजे हमीरपुर से 96 सवारियों को भरकर 11 बजे के करीब छानी गांव पहुंची थी. तभी बस को रोक लिया गया और सवारियों की गिनती शुरु कर दी गई. इसी दौरान यातायात निरीक्षक क्षेत्रीय चेकिंग दल बांदा को 7 सवारियां बिना टिकट की मिली. इसमें कंडक्टर रमाकांत राजपूत का तर्क था कि सभी सात बिना टिकट सवारियां रोडवेज स्टाफ की है.

परिवहन यातायात निरीक्षक क्षेत्रीय चेकिंग दल को सवारियों ने पीटा

इसे भी पढ़े-पशु तस्करों की पुलिस से मुठभेड़ में तीन को लगी गोली, हुए गिरफ्तार

इसी बात को लेकर कंडक्टर और यातायात निरीक्षक क्षेत्रीय चेकिंग दल बांदा (T.I) प्यारेलाल चौरासिया और संतोष कुमार सहायक यातायात निरीक्षण क्षेत्रीय चेकिंग दल बांदा ( ATI) और सुनील कुमार ने कंडक्टर के खिलाफ सात डब्ल्यू टी लिख दी और डॉक्यूमेंट में हस्ताक्षर करने के लिए कहा. इस पर कंडक्टर ने टिकट का हवाला देते हुए हस्ताक्षर करने से मना कर दिया.

कंडक्टर ने आरोप लगाया कि, इस दौरान प्यारेलाल चौरासिया और सहायक संतोष कुमार ने टिकट मांगकर उन्हें बस से खींच लिया. इससे उनके पैर में चोट लग गई. इसके बाद आधे घण्टे से समय से रुकी बस में बैठी सवारियां उग्र हो गईं और यातायात निरीक्षक क्षेत्रीय चेकिंग दल बांदा के सभी स्टाफ को सड़क में गिरागिराकर जमकर पीटा.

इस घटना से जनपद सहित बांदा रेंज में हड़कंप मच गया है. वहीं सूचना के 112 पीआरवी पुलिस पहुचीं और सभी को थाने ले गई. पुलिस ने सवारियों के बयान लेने के बाद बस कंडक्टर व सवारियों को छोड़ दिया. घटना की सूचना के बाद के राठ रोडवेज के स्टेशन इंचार्ज विजय सिंह भी थाने पहुंचे और सवारियों के बयान लिए. उन्होंने बताया कि, बयान में सवारियों ने सभी को लोंगो पर शराब के नशे में होने की बात कही है.

इस संबंध में यातायात निरीक्षण क्षेत्रीय चेकिंग दल बांदा से बातचीत करने की कोशिश की गई. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस मामले में उनके ही डिपार्ड से बात कराने की बात कह रही है. विवांर थानाप्रभारी ने बताया कि, यातायात निरीक्षक क्षेत्रीय चेकिंग दल बांदा बस की चेकिंग कर रहे थे और इसी बीच दौरान आधे घण्टे से अधिक देर तक बस को रोके रहे. इससे बस में बैठी सवारियां उग्र हो गईं और मारपीट शुरु कर दी. दोनों पक्षों से तहरीर मिली है. मामले की जांच के लिए उन्ही के डिपार्टमेंट को जांच के लिए बोला गया है. इस मामले में अभी तक कोई मामला दर्ज नही किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.