हमीरपुर: विधानसभा चुनाव 2022 के तहत हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर 20 फरवरी को होने वाले मतदान से पूर्व सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. मंगलवार को यहां सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनोज प्रजापित के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने विपक्ष पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि चुनाव यूपी में हो रहा है, लेकिन इसकी चर्चा पाकिस्तान की मीडिया में हो रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा खूंखार है.
केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जनसभा में कहा कि यह विधानसभा चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है. इसलिए जनता को अपने मताधिकार का प्रयोग बहुत सोच-समझ कर करना होगा. यह जनता को तय करना है कि भाजपा को चुनाव जिताकर प्रदेश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाना है या फिर किसी ऐसे को जीत दिलाना है जिसके जीतने से पाकिस्तान में लड्डू बंटे.
इसे भी पढ़ेंः फतेहपुर: केंद्रीय मंत्री ने पानी की टंकियों का किया शिलान्यास
जनसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा एक परिवार की पार्टी है और सिर्फ धार्मिक तुष्टीकरण का काम करती है. हमारे यहां संगठन का छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री पद के सपने देख सकता है. आगे उन्होंने कहा कि सपा सरकार आने पर सरदार पटेल की जगह जिन्ना की मूर्ति लगाई जाएगी. हमारी पार्टी का हर कार्यकर्ता सच्चा देशभक्त है. हम भगवान राम का भव्य मंदिर बनवा रहे हैं. ये विपक्ष से देखा नहीं जा रहा है.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के 5 साल के कार्यकाल पर एक रुपए के भ्रष्टाचार का भी आरोप नहीं लगा सके. इसका मतलब साफ है कि सरकार ने सभी कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया है. सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार 30 हजार ग्राम पंचायतों में घर-घर पानी पहुंचाने का काम मोदी-योगी की सरकार में किया गया है. इसके साथ ही 40 हजार लोगों को पक्के मकान और ढाई करोड़ लोगों को शौचालय देने का काम भी भाजपा सरकार ने किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप