हमीरपुर: ललपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार को बेतवा नदी में नहाने गए दो किशोर डूब गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस देर रात तक गोताखोरों की मदद से किशोरों की खोजबीन में जुटी रही. लेकिन शव बरामद नहीं हुआ. मंगलवार की सुबह गोताखोरों ने दोनों ही किशोरों के शव को बरामद कर लिया.
ललपुरा थाना क्षेत्र के बजेहटा गांव निवासी 2 किशोर रचित सिंह कक्षा 9 का और अमर प्रताप सिंह कक्षा 7 के छात्र घर के काम के लिए बेतवा नदी से मौरंग लेने गए थे. इसी दौरान दोनों किशोर नदी में गहरे पानी में चले गए और डूब गए. काफी देर तक घर वापस न आने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी. वहीं, नदी के किनारे दोनों किशोरों के कपड़े और चप्पलें मिलने पर परिजनों ने नदी में डूबने की अशंका जताई. इसके साथ ही परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंच गई.
सदर सीओ राजेश कमल भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके साथ ही उन्होंने गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरों की खोजबीन करवाई. सोमवार की देर रात तक किशोरों का नदी में कहीं पता नहीं चला. वहीं, मंगलवार को गोताखोरों ने दोनों ही किशोरों रचित और अमर प्रताप के शवों को नदी में उतराता पाया. शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.
दोनों किशोर के परिजन जयपाल सिंह और घनश्याम अहिरवार ने आरोप लगाया है कि मौरंग माफिया नदी की तलहटी से मशीनों के जरिए मौरंग निकालते हैं. इसलिए नदी के किनारे पानी के अदंर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिसकी वजह से दोनों बच्चे गहराई में जाने से डूब गए. सीओ ने बताया कि दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें- गंगा नदी में नहाते समय 2 बच्चों की डूबकर मौत, 2 को बचाया गया