ETV Bharat / state

हमीरपुर: तेज रफ्तार बोलेरो ने आपे को मारी टक्कर, दो की मौत

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने आपे को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नेशनल हाइवे-34 पर हुआ हादसा.
नेशनल हाइवे-34 पर हुआ हादसा.
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 1:19 PM IST

हमीरपुर: कानपुर को मध्य प्रदेश से जोड़ने वाली नेशनल हाइवे-34 पर शुक्रवार को तेज रफ्तार बोलेरो ने सवारियों से भरी आपे को टक्कर मार दी. हादसे में आपे में सवार एक महिला व वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई लोग जख्मी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बोलेरो ने मारी टक्कर
घटना हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर इलाके का है. महोबा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने सवारियों से भरी आपे में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से आपे अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा. हादसे की चपेट में एक मोटरसाइकिल सवार युवक भी आ गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.

दो सवारियों की हुई मौत
सीओ सदर अनुराग सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में कुंडौरा निवासी 60 वर्षीय रामकिशुन व दरियापुर निवासी 40 वर्षीय शकुंतला देवी की मौत हो गई है. साथ ही 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं, जिन्हें इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया है. बाइक सवार युवक को भी चोटें आई हैं, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

हमीरपुर: कानपुर को मध्य प्रदेश से जोड़ने वाली नेशनल हाइवे-34 पर शुक्रवार को तेज रफ्तार बोलेरो ने सवारियों से भरी आपे को टक्कर मार दी. हादसे में आपे में सवार एक महिला व वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई लोग जख्मी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बोलेरो ने मारी टक्कर
घटना हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर इलाके का है. महोबा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने सवारियों से भरी आपे में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से आपे अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा. हादसे की चपेट में एक मोटरसाइकिल सवार युवक भी आ गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.

दो सवारियों की हुई मौत
सीओ सदर अनुराग सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में कुंडौरा निवासी 60 वर्षीय रामकिशुन व दरियापुर निवासी 40 वर्षीय शकुंतला देवी की मौत हो गई है. साथ ही 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं, जिन्हें इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया है. बाइक सवार युवक को भी चोटें आई हैं, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.