लखनऊ: मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के बुजुर्ग को प्रेमजाल में फंसाकर एक महिला ने पहले निकाह किया. इसके बाद बुजुर्ग की जमीन का बैनामा अपने नाम करा लिया. इसके बाद उसने जमीन बेच दी और जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गई. बुजुर्ग की शिकायत पर मई में आरोपी महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. बुजुर्ग को ठगने के बाद महिला तीसरी शादी करने जा रही थी. इसकी भनक लगने पर पुलिस ने महिला को बाराबंकी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि बाराबंकी की परवीन बानो ने मोहनलालगंज के निहाल अहमद (80) को प्रेम जाल में फंसाकर निकाह कर लिया. इसके बाद झूठ बोलकर बुजुर्ग की जमीन अपने नाम करा ली. शादी के तीन महीने बाद महिला ने जमीन बेच दी और घर में रखी जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गई थी. बुजुर्ग निहाल अहमद की शिकायत पर महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ बीती मई में केस दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. जांच में पता चला कि आरोपी महिला परवीन बानो ने रामनगर बाराबंकी फिर से शादी की तैयारी कर रही है. इसके बाद पुलिस टीम बाराबंकी भेजी गई. जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें : लुटेरी दुल्हन: कई शादी कर लाखों की नकदी-सोना लेकर फरार, लालचौक पर इकट्ठा हुए पीड़ित
यह भी पढ़ें : लुट गई 22 दूल्हों को लूटने वाली दुल्हन, जानिए कैसे मुस्लिम युवक के झांसे में फंसी