ETV Bharat / state

हमीरपुर: दूल्हे के भाई और मां की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव, बिन दुल्हन लौटी बारात - हमीरपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे के भाई और मां की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई आयी. जिसके बाद मौके पर मौजूद मेहमानों में हड़कंप मच गया. आखिर बिना दुल्हन के ही बारात को लौटनी पड़ी.

संक्रमितों का घर
संक्रमितों का घर
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 10:42 AM IST

हमीरपुर: जिले के सरीला तहसील क्षेत्र के भेड़ीडांडा ग्राम पंचायत के क्योटरा डेरा में शादी की खुशियां उस समय काफूर हो गईं, जब दुल्हन की विदाई के ठीक पहले देवर और सास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिली. जिसके बाद बिना दुल्हन के ही दूल्हे व बारातियाें को वापस लौटना पड़ा.

हमीरपुर में क्योटरा डेरा मजरा निवासी छेदालाल की बेटी गायत्री की 14 जून को कुरारा क्षेत्र के मंगलपुर गांव से बरात आई थी. शादी की सारी रस्में हंसी खुशी से पूरी हो गईं. सोमवार को दुल्हन की विदाई की तैयारियां चल रहीं थीं. इसी बीच सूचना मिली कि दूल्हे के भाई और मां की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह जानकारी होते ही लड़की के घरवाले और बारातियाें में हड़कंप मच गया. बारात में आए सभी लोग अपने-अपने घर भागने लगे.

बिना दुल्हन के ही लौटा दूल्हा

इस सूचना के बाद लड़की के घरवालों ने विदाई न करने का निर्णय लेते हुए, लड़के वालों से साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद दूल्हे काे बिना दुल्हन के ही वापस जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. लड़की के पिता छेदालाल निषाद का कहना है कि एहतियाती तौर पर लड़की की विदाई नहीं की है. सब कुछ सामान्य हो जाने के बाद विदाई की जाएगी.
16 लोगों को किया होम क्वारंटाइन

सीएचसी सरीला के स्वास्थ्य कर्मियाें की टीम ने मौके पर पहुंच कर संक्रमित मां-बेटे के संपर्क में आए 16 लोगों की जांच कर होम क्वारंटाइन कर दिया है. साथ ही घर सहित पूरे डेरा को सैनिटाइज किया गया है. क्वारंटाइन किए गए लोगों में दुल्हन के पिता छेदालाल के अलावा दुल्हन गायत्री, मां पूनम, राममूर्ति, भाई जगभान के अलावा विरेश, भोला, दिनेश, रज्जू, विनोद, रामा, उर्मिला, मुकेश, भूरा, रीना व बाबू शामिल हैं. ग्राम पंचायत सचिव व निगरानी टीम के सदस्याें ने कन्या पक्ष के घर के दरवाजे पर क्वारंटाइन करने संबंधी नोटिस भी चस्पा कर दिया है.

शिमला से दिल्ली होते हुए गांव पहुंचा था दूल्हे का परिवार

बता दें कि मंगलपुर गांव निवासी दूल्हे का पिता बाबूराम शिमला में रहते हैं. जबकि उनकी पत्नी व परिवार के अन्य लोग दिल्ली में मेहनत मजदूरी करते हैं. बाबूराम एक जून को शिमला से दिल्ली आये हैं और दस जून को दिल्ली से पत्नी व पुत्राें के साथ अपने गांव मंगलपुर आए थे. सीएचसी कुरारा में 11 जून को जांच के लिए सैंपल लिए गए थे. जिसमें दूल्हे की मां एवं भाई कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

हमीरपुर: जिले के सरीला तहसील क्षेत्र के भेड़ीडांडा ग्राम पंचायत के क्योटरा डेरा में शादी की खुशियां उस समय काफूर हो गईं, जब दुल्हन की विदाई के ठीक पहले देवर और सास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिली. जिसके बाद बिना दुल्हन के ही दूल्हे व बारातियाें को वापस लौटना पड़ा.

हमीरपुर में क्योटरा डेरा मजरा निवासी छेदालाल की बेटी गायत्री की 14 जून को कुरारा क्षेत्र के मंगलपुर गांव से बरात आई थी. शादी की सारी रस्में हंसी खुशी से पूरी हो गईं. सोमवार को दुल्हन की विदाई की तैयारियां चल रहीं थीं. इसी बीच सूचना मिली कि दूल्हे के भाई और मां की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह जानकारी होते ही लड़की के घरवाले और बारातियाें में हड़कंप मच गया. बारात में आए सभी लोग अपने-अपने घर भागने लगे.

बिना दुल्हन के ही लौटा दूल्हा

इस सूचना के बाद लड़की के घरवालों ने विदाई न करने का निर्णय लेते हुए, लड़के वालों से साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद दूल्हे काे बिना दुल्हन के ही वापस जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. लड़की के पिता छेदालाल निषाद का कहना है कि एहतियाती तौर पर लड़की की विदाई नहीं की है. सब कुछ सामान्य हो जाने के बाद विदाई की जाएगी.
16 लोगों को किया होम क्वारंटाइन

सीएचसी सरीला के स्वास्थ्य कर्मियाें की टीम ने मौके पर पहुंच कर संक्रमित मां-बेटे के संपर्क में आए 16 लोगों की जांच कर होम क्वारंटाइन कर दिया है. साथ ही घर सहित पूरे डेरा को सैनिटाइज किया गया है. क्वारंटाइन किए गए लोगों में दुल्हन के पिता छेदालाल के अलावा दुल्हन गायत्री, मां पूनम, राममूर्ति, भाई जगभान के अलावा विरेश, भोला, दिनेश, रज्जू, विनोद, रामा, उर्मिला, मुकेश, भूरा, रीना व बाबू शामिल हैं. ग्राम पंचायत सचिव व निगरानी टीम के सदस्याें ने कन्या पक्ष के घर के दरवाजे पर क्वारंटाइन करने संबंधी नोटिस भी चस्पा कर दिया है.

शिमला से दिल्ली होते हुए गांव पहुंचा था दूल्हे का परिवार

बता दें कि मंगलपुर गांव निवासी दूल्हे का पिता बाबूराम शिमला में रहते हैं. जबकि उनकी पत्नी व परिवार के अन्य लोग दिल्ली में मेहनत मजदूरी करते हैं. बाबूराम एक जून को शिमला से दिल्ली आये हैं और दस जून को दिल्ली से पत्नी व पुत्राें के साथ अपने गांव मंगलपुर आए थे. सीएचसी कुरारा में 11 जून को जांच के लिए सैंपल लिए गए थे. जिसमें दूल्हे की मां एवं भाई कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.