ETV Bharat / state

हमीरपुर: लोडर और बाइक की भिड़ंत, दो सगे भाइयों की मौत - बाइक सवार दो भाइयों की मौत

यूपी के हमीरपुर में बुधवार को एक सड़क हादसा हो गया. लोडर और बाइक की आमन-सामने भिड़ंत हो गई. इस दौरान बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

two brother died in road accident
हमीरपुर में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 2:43 PM IST

हमीरपुर: जिले के जरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ममना गांव की में बुधवार को एक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौके पर मौत हो गई. इस दौरान इलाके में हड़कंप मच गया. दोनों भाई बाइक से मजदूरी करने जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार लोडर की बाइक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दो सगे भाइयों की मौत
महोबा जिले के बमरारा गांव निवासी 28 वर्षीय नरेश अपने 22 वर्षीय सगे भाई राम अवतार के साथ मजदूरी करने के लिए बाइक से सरीला जा रहा था. तभी सरीला-बिंवार मार्ग पर ममना गांव के पास सरीला की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार लोडर से बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लोडर चालक लोडर छोड़कर मौके से फरार हो गया.

राहगीरों ने 112 पर घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई बृजेश ने बताया कि नरेश परिवार में सबसे बड़ा था, जबकि राम अवतार सबसे छोटा भाई है. उन्होंने बताया कि दोनों सुबह मजदूरी करने के लिए घर से बाइक से निकले थे. बड़े भाई नरेश को तीन वर्ष का बेटा और डेढ़ वर्ष की बेटी है, जबकि रामअवतार की शादी अभी नहीं हुई थी.

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही लोडर को भी कब्जे में ले लिया गया है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-मानिक चंद मिश्रा, सीओ सरीला

हमीरपुर: जिले के जरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ममना गांव की में बुधवार को एक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौके पर मौत हो गई. इस दौरान इलाके में हड़कंप मच गया. दोनों भाई बाइक से मजदूरी करने जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार लोडर की बाइक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दो सगे भाइयों की मौत
महोबा जिले के बमरारा गांव निवासी 28 वर्षीय नरेश अपने 22 वर्षीय सगे भाई राम अवतार के साथ मजदूरी करने के लिए बाइक से सरीला जा रहा था. तभी सरीला-बिंवार मार्ग पर ममना गांव के पास सरीला की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार लोडर से बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लोडर चालक लोडर छोड़कर मौके से फरार हो गया.

राहगीरों ने 112 पर घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई बृजेश ने बताया कि नरेश परिवार में सबसे बड़ा था, जबकि राम अवतार सबसे छोटा भाई है. उन्होंने बताया कि दोनों सुबह मजदूरी करने के लिए घर से बाइक से निकले थे. बड़े भाई नरेश को तीन वर्ष का बेटा और डेढ़ वर्ष की बेटी है, जबकि रामअवतार की शादी अभी नहीं हुई थी.

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही लोडर को भी कब्जे में ले लिया गया है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-मानिक चंद मिश्रा, सीओ सरीला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.