हमीरपुर : अपराध की बढ़ रही घटनाओं को लेकर सवालों में घिरी जिला पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने मझगवां थाना क्षेत्र में एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देशी असलहों के साथ असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक ने असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली टीम को पुरस्कृत भी किया है.
क्या है पूरा मामला
- मुखबिर की सूचना पर मनगवां थाना के प्रभारी अखिलेश कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ झिन्नावीरा गांव स्थित छोटे राहुल साहू के गन्ने के खेत में छापा मारा.
- अचानक पुलिस के पहुंचते ही यहां असलहा बना रहे कारीगरों में हड़कंप मच गया.
- पुलिस ने मौके से दो देशी बंदूक12 बोर की, एक देशी बंदूक 315 बोर की, तीन देशी तमंचे 12 बोर के व असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किए है.
- गिरफ्तार अपराधियों में मूलचंद उर्फ मुल्लू के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
- गिरफ्तार अभियुक्त अवैध असलहा के व्यापार में काफी दिनों से लिप्त थे.
- पुलिस अधीक्षक ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपये का पुरस्कार देने की भी घोषणा की है.
पुलिस ने मौके से चंडौत निवासी मुल्लू ऊर्फ मूलचंद, मझगवां थाना क्षेत्र के गुगरवारा गांव निवासी फूल सिंह उर्फ फुल्लू व राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव निवासी राजू विश्वकर्मा को मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गन्ने के खेत को चारों ओर से घेर लिया था, जिस कारण अवैध असलहा बनाने में लिप्त लोग भागने में नाकामयाब रहे.
- हेमराज मीणा, पुलिस अधीक्षक