हमीरपुर: जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात वित्त एवं लेखाधिकारी को रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस टीम ने जिस तरह से गिरफ्तार किया, उसका विरोध लगातार शिक्षक संगठन कर रहे हैं. शिक्षक संगठनों ने जिले के सभी विद्यालयों में तालाबंदी करने का निर्णय लिया था. हालांकि अधिकारियों के मिले आश्वासन के बाद शिक्षकों ने अपना फैसला वापस ले लिया.
ये भी पढ़े: लेखाधिकारी की गिरफ्तारी के विरोध में उतरे शिक्षक, विजिलेंस पर लगाए आरोप
मुख्यालय के प्राथमिक विद्यालय रमेड़ी परिसर में विभिन्न शिक्षक संगठनों की बैठक संपन्न हुई. इसमें विजिलेंस टीम के वित्त एवं लेखाधिकारी के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार की निंदा की और उन्हें गलत तरह से फंसाने की बात कही गई. शिक्षकों ने कहा कि उच्चाधिकारियों ने मामले की न्यायिक जांच कराने के आश्वासन के बाद शिक्षकों ने स्कूलों में तालाबंदी नहीं की. शिक्षकों ने इस फैसले को वापस लेते हुए बताया कि शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों, अधिकारियों और कर्मचारियों की संयुक्त बैठक बीएसए कार्यालय में संपन्न होगी. सभी शिक्षकों से समय पर उपस्थित होने की अपील की गई.