ETV Bharat / state

बिजली की शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी बनी अस्पताल में आग लगने की वजह

हमीरपुर के मौहदा नगर स्थित सरकारी अस्पताल में बिजली के शार्ट सर्किट से ऑफिस में आग लग गई. जिससे वहां रखा सामान खाक हो गया. जबकि आग बुझाने के चक्कर में एक वार्ड ब्वॉय झुलस गया है.

चिंगारी बनी अस्पताल में आग लगने की वजह
चिंगारी बनी अस्पताल में आग लगने की वजह
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 7:08 PM IST

Updated : Jan 17, 2022, 8:13 PM IST

हमीरपुरः जिले के मौहदा नगर स्थित अस्पताल में बिजली के शार्ट सर्किट से ऑफिस में आग लग गई. जिससे वहां रखा सामान खाक हो गया. जबकि आग बुझाने के चक्कर में एक वार्ड ब्वॉय झुलस गया है. इस बीच अस्पताल में आग लगने की खबर से वहां मौजूद मरीजों और तीमारदारों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है.

हालांकि आग बुझने के बाद अस्पताल के स्टाफ सहित सभी ने राहत की सांस ली है. हमीरपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार की रात ऑफिस में बिजली की शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से वहां रखे कागजात और अन्य सामान में आग पकड़ ली. इसकी जानकारी होते ही स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर जयप्रकाश साहू अपने स्टाफ के साथ आग बुझाने में जुट गए. उधर, अस्पताल में आग लगने की खबर लगते ही मरीजों और तीरमारदारों में अफरा-तफरी मच गई.

इसे भी पढ़ें- जानिए, आखिर कैसी है कल्पवासियों की दुनिया, क्या है इसका महत्व...

हालांकि सरकारी अस्पताल के स्टाफ ने आग पर काबू पा लिया है. लेकिन तब तक ऑफिस में रखे कागजात और अन्य सामान खाक हो गये. वहीं आग बुझाने के प्रयास में वार्ड ब्वॉय भूरा गंभीर रूप से झुलस गया. उसे फौरन इलाज के लिए भर्ती कराया गया. आग बुझने के बाद अस्पताल के स्टाफ और अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके तीमारदारों ने राहत की सांस ली है. फिलहाल स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर जयप्रकाश साहू की सजगता और सूझबूझ से अस्पताल में एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

हमीरपुरः जिले के मौहदा नगर स्थित अस्पताल में बिजली के शार्ट सर्किट से ऑफिस में आग लग गई. जिससे वहां रखा सामान खाक हो गया. जबकि आग बुझाने के चक्कर में एक वार्ड ब्वॉय झुलस गया है. इस बीच अस्पताल में आग लगने की खबर से वहां मौजूद मरीजों और तीमारदारों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है.

हालांकि आग बुझने के बाद अस्पताल के स्टाफ सहित सभी ने राहत की सांस ली है. हमीरपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार की रात ऑफिस में बिजली की शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से वहां रखे कागजात और अन्य सामान में आग पकड़ ली. इसकी जानकारी होते ही स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर जयप्रकाश साहू अपने स्टाफ के साथ आग बुझाने में जुट गए. उधर, अस्पताल में आग लगने की खबर लगते ही मरीजों और तीरमारदारों में अफरा-तफरी मच गई.

इसे भी पढ़ें- जानिए, आखिर कैसी है कल्पवासियों की दुनिया, क्या है इसका महत्व...

हालांकि सरकारी अस्पताल के स्टाफ ने आग पर काबू पा लिया है. लेकिन तब तक ऑफिस में रखे कागजात और अन्य सामान खाक हो गये. वहीं आग बुझाने के प्रयास में वार्ड ब्वॉय भूरा गंभीर रूप से झुलस गया. उसे फौरन इलाज के लिए भर्ती कराया गया. आग बुझने के बाद अस्पताल के स्टाफ और अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके तीमारदारों ने राहत की सांस ली है. फिलहाल स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर जयप्रकाश साहू की सजगता और सूझबूझ से अस्पताल में एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

Last Updated : Jan 17, 2022, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.