हमीरपुर: जिले में बुधवार देर रात सदर कोतवाली में पैदल गश्त लगाकर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने लॉकडाउन का जायजा लिया. इस दौरान बिना मास्क लगाए सड़क पर निकले लोगों पर एसपी ने फटकार लगाई. साथ ही कई स्थानों पर वाहन चेकिंग भी किया.
लॉकडाउन का लिया जायज
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए सदर कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त की गई. देखा गया कि लोग लॉकडाउन का अनुपालन कर रहे हैं. कुछ स्थानों पर कुछ लोग बिना मास्क के बेवजह घरों के बाहर घूमते हुए मिले. ऐसे लोगों को बिना मास्क के घरों के बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी गई.
अधिकारियों को दिए निर्देश
श्लोक कुमार ने बताया कि लॉकडाउन 4.0 का अनुपालन कराने के लिए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों से आम जनता को अवगत कराया गया है. दोपहिया वाहनों पर सिर्फ एक व्यक्ति के चलने को ही अनुमति दी गई.
शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे के बीच बाहर निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत गांव एवं कस्बों के बाजार, एटीएम, दुकानों, नेशनल हाईवे समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नियमित रूप से पुलिस चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं.