हमीरपुर: मौदहा तहसील क्षेत्र के भवानी गांव में बकरियां चरा रहे किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है. इस घटना में एक बकरी की भी मौत हुई है.
कोतवाली क्षेत्र मौदहा के ग्राम भवानी निवासी रामबाबू (38) पुत्र बसंता यादव रोजाना की तरह बुधवार को अपनी बकरियां लेकर खेतों पर चराने गए थे. तभी बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली रामबाबू के ऊपर गिरी. जिससे रामबाबू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक बकरी की भी बिजली गिरने से मौत हुई है. देर रात तक रामबाबू बकरियों के साथ घर नहीं पहुंचे तब परिवारीजन उसकी तलाश करते हुए खेतों पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें:हमीरपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीन की मौत, दो लोग झुलसे
खेतों पर रामबाबू को मृत पड़ा देख परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के दो बेटे हैं. तहसीलदार मौदहा ने मृतक के परिजनों को जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप