ETV Bharat / state

घर में घुसकर महिला के सिर में मारी तीन गोलियां, बीजेपी नेता के साले ने की हत्या - Shahnaz murder case hamirpur

हमीरपुर में मंगलवार शाम करीब 5 बजे एक विधवा को गोली मार दी गई. महिला के परिजनों ने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता के साले पर हत्या का आरोप लगाया है. अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, मगर माना जा रहा है कि यह अवैध रिश्तों में घालमेल का नतीजा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 9:05 PM IST

हमीरपुर : जिले के राठ कोतवाली इलाके में मंगलवार शाम करीब पांच बजे एक महिला को गोलियों से भून दिया. हमलावर ने घर में घुसकर महिला पर गोलियों की बौछार कर दी. वारदात के बाद जब घायल महिला को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है. उसकी 6 साल की एक बेटी भी है. महिला के परिजनों ने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता के साले पर हत्या का आरोप लगाया है.

राठ कोतवाली के छोटी जुलहेटि मुहाल निवासी महमूद की 28 वर्षीय बेटी हीर उर्फ शहनाज एक 6 वर्षीय बच्ची की मां थी. उसके शौहर की मृत्यु पहले ही हो चुकी है. बताते हैं कि मोहल्ले के ही नसीम के दामाद तौहीद के साथ उसका कथित संपर्क था. तौहीद भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का मंडल अध्यक्ष है. हीर के पिता महमूद ने शिकायत में आरोप लगाया है कि मंगलवार को करीब पांच बजे घर के अंदर घुस कर तौहीद के साले रोशन ने हीर के सिर में तीन गोलियां मारी. गोली लगते ही हीर उर्फ शहनाज खून से लथपथ होकर गिर पड़ी. सीओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि महिला के हत्या करने के कारणों का अभी तक पता नही चल सका है. आरोपी युवक की धरपकड़ की कोशिश की जा रही है. महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

बताया जाता है कि लगभग 4 महीने पहले भी हीर उर्फ शहनाज ने किसी बात से गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. उस समय आरोपियों ने ही उसका सरकारी अस्पताल में इलाज भी कराया था. लगभग एक सप्ताह पूर्व यह खबर अफवाह उड़ी थी कि हीर ने तौहीद के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है. मंगलवार को इसी अफवाह की जांच के लिए हीर के पिता महमूद कोट बाजार पुलिस चौकी में पुलिस कर्मियों से बातचीत कर रहे थे, तभी उनको बेटी पर जानलेवा हमले की खबर मिली. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें : झगड़े के बाद पत्नी चली गई मायके, पति ने खुद को मारी गोली

हमीरपुर : जिले के राठ कोतवाली इलाके में मंगलवार शाम करीब पांच बजे एक महिला को गोलियों से भून दिया. हमलावर ने घर में घुसकर महिला पर गोलियों की बौछार कर दी. वारदात के बाद जब घायल महिला को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है. उसकी 6 साल की एक बेटी भी है. महिला के परिजनों ने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता के साले पर हत्या का आरोप लगाया है.

राठ कोतवाली के छोटी जुलहेटि मुहाल निवासी महमूद की 28 वर्षीय बेटी हीर उर्फ शहनाज एक 6 वर्षीय बच्ची की मां थी. उसके शौहर की मृत्यु पहले ही हो चुकी है. बताते हैं कि मोहल्ले के ही नसीम के दामाद तौहीद के साथ उसका कथित संपर्क था. तौहीद भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का मंडल अध्यक्ष है. हीर के पिता महमूद ने शिकायत में आरोप लगाया है कि मंगलवार को करीब पांच बजे घर के अंदर घुस कर तौहीद के साले रोशन ने हीर के सिर में तीन गोलियां मारी. गोली लगते ही हीर उर्फ शहनाज खून से लथपथ होकर गिर पड़ी. सीओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि महिला के हत्या करने के कारणों का अभी तक पता नही चल सका है. आरोपी युवक की धरपकड़ की कोशिश की जा रही है. महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

बताया जाता है कि लगभग 4 महीने पहले भी हीर उर्फ शहनाज ने किसी बात से गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. उस समय आरोपियों ने ही उसका सरकारी अस्पताल में इलाज भी कराया था. लगभग एक सप्ताह पूर्व यह खबर अफवाह उड़ी थी कि हीर ने तौहीद के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है. मंगलवार को इसी अफवाह की जांच के लिए हीर के पिता महमूद कोट बाजार पुलिस चौकी में पुलिस कर्मियों से बातचीत कर रहे थे, तभी उनको बेटी पर जानलेवा हमले की खबर मिली. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें : झगड़े के बाद पत्नी चली गई मायके, पति ने खुद को मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.