हमीरपुर : जिले के राठ कोतवाली इलाके में मंगलवार शाम करीब पांच बजे एक महिला को गोलियों से भून दिया. हमलावर ने घर में घुसकर महिला पर गोलियों की बौछार कर दी. वारदात के बाद जब घायल महिला को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है. उसकी 6 साल की एक बेटी भी है. महिला के परिजनों ने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता के साले पर हत्या का आरोप लगाया है.
राठ कोतवाली के छोटी जुलहेटि मुहाल निवासी महमूद की 28 वर्षीय बेटी हीर उर्फ शहनाज एक 6 वर्षीय बच्ची की मां थी. उसके शौहर की मृत्यु पहले ही हो चुकी है. बताते हैं कि मोहल्ले के ही नसीम के दामाद तौहीद के साथ उसका कथित संपर्क था. तौहीद भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का मंडल अध्यक्ष है. हीर के पिता महमूद ने शिकायत में आरोप लगाया है कि मंगलवार को करीब पांच बजे घर के अंदर घुस कर तौहीद के साले रोशन ने हीर के सिर में तीन गोलियां मारी. गोली लगते ही हीर उर्फ शहनाज खून से लथपथ होकर गिर पड़ी. सीओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि महिला के हत्या करने के कारणों का अभी तक पता नही चल सका है. आरोपी युवक की धरपकड़ की कोशिश की जा रही है. महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
पढ़ें : झगड़े के बाद पत्नी चली गई मायके, पति ने खुद को मारी गोली