ETV Bharat / state

हमीरपुर: स्टेयरिंग फेल होने से रोडवेज बस ने कार में मारी टक्कर, भरना पड़ा 15 हजार जुर्माना - हर्जाने को लेकर ड्राइवरों ने खोला मोर्चा

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में दिल्ली रूट पर चलने वाली रोडवेज बस स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण कार में टकरा गई. कार में सवार असलहाधारी लोगों ने चालक और बस कंडक्टर के साथ मारपीट की और क्षतिग्रस्त हुई कार के हर्जाने के रूप में 15 हजार रुपये ले लिए. अब रोडवेज कलर्क 15 हजार ड्राइवर से जमा करने की बात कह रहे हैं, जिसके बाद कर्मचारी संघ ने हंगामा शुरू कर दिया.

रोडवेज बस का स्टेयरिंग फेल.
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 6:49 PM IST

हमीरपुर: दिल्ली रूट पर चलने वाली रोडवेज बस शनिवार को दिल्ली से वापसी के दौरान स्टेरिंग फेल हो जाने के वजह से कार में टकरा गई. इसके बाद कार में सवार असलहाधारी लोगों ने रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर को पीटा साथ ही क्षतिग्रस्त हुई कार के हर्जाने के रूप में 15 हजार रुपये भी ले लिए.

रोडवेज बस का स्टेयरिंग फेल.

बसों की मरम्मत को लेकर भड़के रोडवेज कर्मचारी
डिपो पर वापस आने के बाद कंडक्टर हिसाब जमा करने पहुंचा. डिपो में तैनात क्लर्क ने पूरा हिसाब जमा करने को कहा, जबकि कंडक्टर हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार को हर्जाने के रूप में दिए गए 15 हजार रुपये काटकर हिसाब जमा कर रहा था. इसके बाद डिपो में मौजूद तमाम रोडवेज कर्मचारी बसों की मरम्मत में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए भड़क गए. वहीं मामला बिगड़ता देख डिपो में तैनात आला अधिकारी मौका पाकर दबे पांव निकल लिए.

इसे भी पढ़ें:- जौनपुर: रोडवेज बस में लूट का प्रयास, विरोध करने पर बदमाशों की फायरिंग से महिला घायल

शनिवार को दिल्ली से लौट रहा था, तभी सिकंदरा के पास बस की स्टेरिंग फेल हो गई और बस एक कार से जा टकराई. कार में सवार असलहाधारी लोगों ने मेरे और बस कंडक्टर के साथ मारपीट की और क्षतिग्रस्त हुई कार के हर्जाने के रूप में 15 हजार रुपये ले लिए. यहां वर्कशॉप में मरम्मत सही से नहीं होती है, जिस कारण बसें हादसों का सबब बनती हैं.
-जहूर मोहम्मद, बस चालक

हमीरपुर: दिल्ली रूट पर चलने वाली रोडवेज बस शनिवार को दिल्ली से वापसी के दौरान स्टेरिंग फेल हो जाने के वजह से कार में टकरा गई. इसके बाद कार में सवार असलहाधारी लोगों ने रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर को पीटा साथ ही क्षतिग्रस्त हुई कार के हर्जाने के रूप में 15 हजार रुपये भी ले लिए.

रोडवेज बस का स्टेयरिंग फेल.

बसों की मरम्मत को लेकर भड़के रोडवेज कर्मचारी
डिपो पर वापस आने के बाद कंडक्टर हिसाब जमा करने पहुंचा. डिपो में तैनात क्लर्क ने पूरा हिसाब जमा करने को कहा, जबकि कंडक्टर हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार को हर्जाने के रूप में दिए गए 15 हजार रुपये काटकर हिसाब जमा कर रहा था. इसके बाद डिपो में मौजूद तमाम रोडवेज कर्मचारी बसों की मरम्मत में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए भड़क गए. वहीं मामला बिगड़ता देख डिपो में तैनात आला अधिकारी मौका पाकर दबे पांव निकल लिए.

इसे भी पढ़ें:- जौनपुर: रोडवेज बस में लूट का प्रयास, विरोध करने पर बदमाशों की फायरिंग से महिला घायल

शनिवार को दिल्ली से लौट रहा था, तभी सिकंदरा के पास बस की स्टेरिंग फेल हो गई और बस एक कार से जा टकराई. कार में सवार असलहाधारी लोगों ने मेरे और बस कंडक्टर के साथ मारपीट की और क्षतिग्रस्त हुई कार के हर्जाने के रूप में 15 हजार रुपये ले लिए. यहां वर्कशॉप में मरम्मत सही से नहीं होती है, जिस कारण बसें हादसों का सबब बनती हैं.
-जहूर मोहम्मद, बस चालक

Intro:रोडवेज बस का स्टेयरिंग फेल, हर्जाने को लेकर ड्राइवरों ने खोला मोर्चा

हमीरपुर। हमीरपुर से दिल्ली रूट पर चलने वाली रोडवेज बस शनिवार को दिल्ली से वापसी के दौरान स्टेरिंग फेल हो जाने के बाद एक कार से जा टकराई। जिसके बाद कार में सवार असलहाधारी लोगों ने रोडवेज बस के ड्राइवर व कंडक्टर को पीटा व क्षतिग्रस्त हुई कार के हर्जाने के रूप में 15000 रुपये भी ले लिए। डिपो पर वापस आने के बाद जब कंडक्टर हिसाब जमा करने पहुंचा तो डिपो में तैनात क्लर्क ने पूरा हिसाब जमा करने को कहा, जबकि कंडक्टर हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार को हर्जाने के रूप में दिए गए 15000 रुपये काटकर हिसाब जमा कर रहा था। इसके बाद डिपो में मौजूद तमाम रोडवेज कर्मचारी बसों की मरम्मत में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए भड़क गए जिसके बाद मामला बिगड़ता देख डिपो में तैनात आला अधिकारी मौका पाकर दबे पांव निकल लिए।



Body:बस चालक जहूर मोहम्मद ने बताया कि वह शुक्रवार को वर्कशॉप में मरम्मत कराने के बाद बस दिल्ली के लिए लेकर निकला था। लेकिन जब शनिवार को दिल्ली से लौट रहा था तभी सिकंदरा के पास बस की स्टेरिंग फेल हो गई और बस एक मारुति कार से जा टकराई। जिससे मारुति में सवार असलहाधारी लोगों ने बस कंडक्टर के साथ मारपीट की और क्षतिग्रस्त हुई कार के हर्जाने के रूप में 15000 रुपये ले लिए। इसके बाद जब परिचालक हमीरपुर डिपो में कैश जमा करने पहुंचा तो क्लर्क समेत सभी अधिकारियों ने पूरा कैश जमा करने की बात कही। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप में मरम्मत सही से नहीं होती है जिस कारण बसें हादसों का सबब बनती हैं।


Conclusion:रोडवेज कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय महामंत्री मोहम्मद तारिक ने कहा कि बस की स्टेरिंग फेल होने से बड़ी घटना घट सकती थी। हादसे के बाद हर्जाने के रूप में चुकाई गई रकम की भरपाई के लिए चालक अधिकारियों से गुहार लगा रहा है लेकिन अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। बताते चलें कि जब रोडवेज डिपो के चालक एवं परिचालकों ने मरम्मत में लापरवाही बरते जाने पर हंगामा करना शुरू किया तो रोडवेज डिपो में तैनात सभी आला अधिकारी दबे पांव निकल लिए।


नोट : दिल्ली बाइक ड्राइवर जहूर मोहम्मद की है एवं दूसरी बाइट रोडवेज कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय महामंत्री मोहम्मद तारीक की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.