हमीरपुर: जिले की सदर विधान सभा सीट के लिए 23 सितंबर को हुए उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को भरुआ सुमेरपुर स्थित नवीन मंडी स्थल पर की जाएगी. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. मतगणना को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने मतगणना स्थल पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की है. 14 टेबलों पर 34 चक्रों में यह मतगणना संपन्न होगी.
उपचुनाव में हुई 48.10 प्रतिशत वोटिंग
- हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को हुए उपचुनाव में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं.
- मुख्य रूप से भाजपा से युवराज सिंह, कांग्रेस से हरदीपक निषाद, सपा से डॉक्टर मनोज प्रजापति और बसपा से नौशाद अली प्रत्याशी हैं.
- बता दें कि बारिश के चलते उपचुनाव में 48.10 प्रतिशत वोटिंग हुई थी जिस कारण नतीजों को लेकर सभी प्रत्याशी भारी पशोपेश में है.
- उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को भरुआ सुमेरपुर स्थित नवीन मंडी स्थल पर की जाएगी.
- 476 बूथों पर डाले गए वोटों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं जिन पर 34 राउंडों में मतगणना संपन्न होगी.
पढ़ें: शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग, 48.10% पड़े वोट
मतगणना को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी मतदान कर्मियों को समुचित ट्रेनिंग दी गई है. इसके अलावा मतगणना स्थल पर सुरक्षा की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है. 476 बूथों पर डाले गए वोटों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं जिन पर 34 राउंडों में मतगणना संपन्न होगी. मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी जिसके बाद सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जाएगी. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पांच ईवीएम एवं वीवीपैट की पर्चियों का मिलान भी कराया जाएगा.
-अभिषेक प्रकाश, जिलाधिकारी