हमीरपुर: बुंदेलखंड के मशहूर गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल ने पुलिस थाने के अंदर पुलिसकर्मी द्वारा अभद्रता किए जाने पर पुलिस को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने पुलिस को खुलेआम सबक सिखाने की धमकी भी दी. वृद्ध महिला को न्याय दिलाने के लिए सुमेरपुर थाने संपत पाल पहुंची थीं. उन्होंने पुलिस को चेतावनी भी दी कि अगर तीन दिन के अंदर गायब महिला न मिली तो वे हाईवे जाम कर प्रदर्शन करेंगी.
क्या है मामला
- सिरौली बुजुर्ग की रहने वाली शिव प्यारी साहू 20 जुलाई को घर से गायब हो गई थी.
- लापता महिला की मां जितिया ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर अपनी गायब बहू को ढूंढने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रार्थना पत्र दिया.
- इसके बाद वृद्धा को बार-बार थाने से टरकाया जाता रहा.
- परेशान वृद्धा ने फिर गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल से गुहार लगाई.
- संपत ने थाने पहुंचकर मामले के बारे में जानना चाहा तो थाने में मौजूद एएसआई ने अभद्रता कर दी.
- इससे गुलाबी गैंग की कमांडर का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उन्होंने जमकर खरी-खोटी सुनाई.
इसे भी पढ़ें-हमीरपुर: जायदाद के लिए भाई ने बहनोई संग मिलकर की बहन की हत्या