ETV Bharat / state

बार बालाओं का डांस बंद कराने गई पुलिस के साथ मारपीट, आठ गिरफ्तार

हमीरपुर के करही गांव में शादी में देर रात तक चल रही नौटंकी और बारबालाओं के डांस को बंद कराने गई पुलिस के साथ लोगों और महिलाओं ने अभद्रता कर मारपीट की. पुलिस ने दो 2 महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दो अन्य महिलाएं मौके से फरार हो गई.

etv bharat
गिरफ्तार लोग
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 10:53 PM IST

हमीरपुर: जरिया थाना क्षेत्र के करही गांव में शादी में देर रात तक चल रही नौटंकी और बारबालाओं के डांस को बंद कराने गई पुलिस के साथ लोगों और महिलाओं ने अभद्रता कर मारपीट की. पुलिस ने दो 2 महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दो अन्य महिलाएं मौके से फरार हो गई.

थाना क्षेत्र के करही गांव के मदन राजपूत के पुत्र अंकित की शादी थी. इसको लेकर सोमवार की डीजे पर बारबालाओं के डांस का कार्यक्रम चल रहा था. तभी सुबह 4 बजे के करीब किसी ग्रामीण ने डायल 112 से पर तेज साउंड और डीजे बजाने की शिकायत कर दी. मौके पर पुलिस की डायल 112 की 1222 पीआरवी टीम पहुचीं और डीजे पर डांस कर रही बार बालाओं को डांस बंद करने के लिए कहा.

आठ लोग गिरफ्तार
आठ लोग गिरफ्तार

इस पर महिलाओं और पुलिस की बीच जमकर नोकझोंक हुई. चार महिलाओं सहित लगभग 12 लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट की. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने पार्वती पत्नी मदन राजपूत, रामकुमारी पत्नी स्व रामआसरे व राजेश, दर्शन, ओमप्रकाश, जागेश्वर, रामस्वरूप, जगराम को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-लड़की के घर में दाखिल हुए युवक की जमकर हुई पिटाई, फोटो वायरल


वही गीता पत्नी निर्दोष, सुनीता पत्नी संतोष मौके से फरार हो गई. पुलिस ने और चार महिलाओं सहित 10 लोंगो के खिलाफ शांतिभंग में चालान कर मामले को रफा-दफा कर दिया.थाना प्रभारी रामाआसरे ने बताया कि डीजे बजाने को लेकर पुलिस से नोकझोंक हुई है. मामले में 2 महिलाओं सहित आठ को हिरासत में लिया है. मारपीट की जानकारी नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हमीरपुर: जरिया थाना क्षेत्र के करही गांव में शादी में देर रात तक चल रही नौटंकी और बारबालाओं के डांस को बंद कराने गई पुलिस के साथ लोगों और महिलाओं ने अभद्रता कर मारपीट की. पुलिस ने दो 2 महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दो अन्य महिलाएं मौके से फरार हो गई.

थाना क्षेत्र के करही गांव के मदन राजपूत के पुत्र अंकित की शादी थी. इसको लेकर सोमवार की डीजे पर बारबालाओं के डांस का कार्यक्रम चल रहा था. तभी सुबह 4 बजे के करीब किसी ग्रामीण ने डायल 112 से पर तेज साउंड और डीजे बजाने की शिकायत कर दी. मौके पर पुलिस की डायल 112 की 1222 पीआरवी टीम पहुचीं और डीजे पर डांस कर रही बार बालाओं को डांस बंद करने के लिए कहा.

आठ लोग गिरफ्तार
आठ लोग गिरफ्तार

इस पर महिलाओं और पुलिस की बीच जमकर नोकझोंक हुई. चार महिलाओं सहित लगभग 12 लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट की. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने पार्वती पत्नी मदन राजपूत, रामकुमारी पत्नी स्व रामआसरे व राजेश, दर्शन, ओमप्रकाश, जागेश्वर, रामस्वरूप, जगराम को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-लड़की के घर में दाखिल हुए युवक की जमकर हुई पिटाई, फोटो वायरल


वही गीता पत्नी निर्दोष, सुनीता पत्नी संतोष मौके से फरार हो गई. पुलिस ने और चार महिलाओं सहित 10 लोंगो के खिलाफ शांतिभंग में चालान कर मामले को रफा-दफा कर दिया.थाना प्रभारी रामाआसरे ने बताया कि डीजे बजाने को लेकर पुलिस से नोकझोंक हुई है. मामले में 2 महिलाओं सहित आठ को हिरासत में लिया है. मारपीट की जानकारी नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.