हमीरपुर: अतीक अहमद व अशरफ की हत्या में नामजद आरोपी सनी सिंह उर्फ पुराने सिंह के भाई के घर पर पांचवें दिन भी भारी पुलिस बल तैनात रहा. गुरुवार को घर पर एसआईटी के आने की चर्चा रही. हालांकि देर शाम तक एसआईटी आई नहीं थी.
प्रयागराज में अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या में नामजद आरोपी सनी सिंह उर्फ पुराने सिंह का घर कस्बा कुरारा के वार्ड 11 में है. उसका बड़ा भाई पिंटू सिंह अपने परिवार के साथ रहता है. इस घटना के बाद से रविवार को सुबह से भारी पुलिस बल उनके घर पर तैनात है.आज पांचवें दिन भी थाना प्रभारी पवन कुमार पटेल पुलिस बल के साथ मौजूद थे.
वहीं, इस मामले की जांच के लिए एसआईटी के आने की जानकारी हुई. पुलिस ने घर के आसपास बैरिकेडिंग लगा दी. इस वजह से यहां से गुजरने वाले लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हुई. वहीं, दिन भर इंतजार करने के बाद टीम नहीं आई.
बता दें कि शनिवार की रात प्रयागराज में अतीक अहमद व भाई अशरफ अहमद की हत्या में सनी सिंह उर्फ पुराने सिंह का चेहरा सामने आया था. वह तीन हमलावरों में एक है. अतीक हत्याकांड के बाद से ही पुलिस ने सनी के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी थी.
सनी सिंह के छोटे भाई पिंटू सिंह ने बताया कि वह चाय की छोटी सी दुकान के सहारे अपना घर चला रहा था. सनी की वजह से पूरा परिवार परेशान है जबकि उससे परिवार का कोई लेन-देना नही है. वहीं, कड़ी सुरक्षा होने के कारण सनी का परिवार घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है. ऐसे में पुलिस को परिवार के लिए खाने-पीने का भी इंतजाम करना पड़ रहा है. थाना प्रभारी पवन कुमार पटेल ने कहा कि उच्च अधिकारियों के अग्रिम आदेश तक सुरक्षा व्यवस्था बनी रहेगी.