ETV Bharat / state

हमीरपुर: बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा - हमीरपुर में वृद्धा की हत्या

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बुजुर्ग महिला की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

hamirpur crime news
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 10:18 PM IST

हमीरपुर: जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के कोठा गांव में विगत दिनों एक बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी दो युवकों को जेल भेज दिया है.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार.

17 जुलाई को हुई थी वृद्धा की हत्या
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि 17 जुलाई को मझगवां थाना क्षेत्र के कोठा गांव निवासी 63 वर्षीय महिला राममूर्ती की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. जिस पर उसके बेटे बृजेश कुमार ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले का पर्दाफाश करने के लिए तीन टीमों को लगाया था. जिन्होंने जांच में पाया कि गांव के ही जमुना अहिरवार जो मृतका के घर नलकूप में निर्माण करा रहे ठेकेदार का बेटा है और पूर्व में मृतका का ट्रैक्टर चलाता था. उस पर मृतका द्वारा दिया गया कुछ कर्ज भी बकाया था.

चोरी करने गए थे आरोपी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जमुना ने रुपये पाने की चाह में वृद्धा के घर चोरी करने की सोची और वृद्धा के नलकूप में काम करने वाले नौकर विनोद को भी इस कांड में शामिल कर लिया. दोनों 16 जुलाई को चोरी के उद्देश्य से घर में घुस गए. जैसे ही वह घर में घुसे तब तक वृद्धा जग गई. पहचाने जाने के भय से दोनों ने पास में रखी कुल्हाड़ी से वृद्धा की हत्या कर दी. दोनों आरोपी ने कमरे में रखे सोने का झुमका चुरा लिया था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए झुमके व आलाकत्ल बरामद किया है.

मझगवां थाना क्षेत्र के कोठा गांव में घर के आंगन में सो रही एक वृद्ध महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. सुबह पड़ोसियों ने जब वृद्ध महिला का खून से लथपथ शव देखा तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम ने छानबीन शुरू कर दी थी.

हमीरपुर: जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के कोठा गांव में विगत दिनों एक बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी दो युवकों को जेल भेज दिया है.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार.

17 जुलाई को हुई थी वृद्धा की हत्या
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि 17 जुलाई को मझगवां थाना क्षेत्र के कोठा गांव निवासी 63 वर्षीय महिला राममूर्ती की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. जिस पर उसके बेटे बृजेश कुमार ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले का पर्दाफाश करने के लिए तीन टीमों को लगाया था. जिन्होंने जांच में पाया कि गांव के ही जमुना अहिरवार जो मृतका के घर नलकूप में निर्माण करा रहे ठेकेदार का बेटा है और पूर्व में मृतका का ट्रैक्टर चलाता था. उस पर मृतका द्वारा दिया गया कुछ कर्ज भी बकाया था.

चोरी करने गए थे आरोपी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जमुना ने रुपये पाने की चाह में वृद्धा के घर चोरी करने की सोची और वृद्धा के नलकूप में काम करने वाले नौकर विनोद को भी इस कांड में शामिल कर लिया. दोनों 16 जुलाई को चोरी के उद्देश्य से घर में घुस गए. जैसे ही वह घर में घुसे तब तक वृद्धा जग गई. पहचाने जाने के भय से दोनों ने पास में रखी कुल्हाड़ी से वृद्धा की हत्या कर दी. दोनों आरोपी ने कमरे में रखे सोने का झुमका चुरा लिया था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए झुमके व आलाकत्ल बरामद किया है.

मझगवां थाना क्षेत्र के कोठा गांव में घर के आंगन में सो रही एक वृद्ध महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. सुबह पड़ोसियों ने जब वृद्ध महिला का खून से लथपथ शव देखा तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम ने छानबीन शुरू कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.