हमीरपुर: लूट और डकैती जैसी तमाम घटनाओं को अंजाम देने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सीओ सौम्या पांडे और स्वाट टीम ने ट्रक लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गोस्वामी ढाबे के पास से गिरफ्तार कर लिया.
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
- मौदहा थाना क्षेत्र में ट्रक लूट की घटना को अंजाम देने के बाद इनामी बदमाश सुखराम छत्तीसगढ़ में पकड़ा गया.
- एक ट्रांसपोर्टर के यहां अपना नाम बदलकर ड्राइवर की नौकरी कर रहा था.
- पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि जनवरी 2019 में मौदहा थाना क्षेत्र में एक ट्रक लूट की घटना हुई थी.
- जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिल गई थी.
इसे भी पढ़ें-हमीरपुर: 9 साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाला आरोपी चाचा गिरफ्तार
- बदमाश सुखराम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था.
- बदमाश सुखराम ने कई राज्यों में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है.
- सुखराम ने राजनाथ गांव छत्तीसगढ़ में भी एक स्क्रैप से लदे ट्रक लूट की घटना को भी अंजाम दिया है.
- कुख्यात अपराधी सुखराम सिंह को गोस्वामी ढाबे के पास से गिरफ्तार किया गया है.
- पुलिस ने सुखराम के पास एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
शातिर अपराधी सुखराम अपने ठिकाने बदलता रहता है. इसके अलावा यह सभी ठिकानों पर अपना नाम भी अलग-अलग बताता है.
-श्लोक कुमार, पुलिस अधीक्षक