हमीरपुर: राठ कोतवाली क्षेत्र में एक दारोगा के महिला के साथ बर्बरता का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है. चोर की तलाश में दारोगा महिला के घर में घुस गए. पुलिस टीम को घर पर जब चोर नहीं मिला तो दारोगा ने महिला के साथ मारपीट कर घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इतना ही नहीं दारोगा ने महिला को हो तीन दिनों तक हिरासत में रखकर थर्ड डिग्री टार्चर किया. इस दौरान महिला के गुप्तांगों में भी गंभीर चोटें आईं हैं. जिसका मेडिकल करवा कर पुलिस ने शांति भंग की धारा में उसका चालान कर दिया. आरोप है कि महिला की इतनी बेदर्दी से पिटाई की गई कि वह अब चलने फिरने को मोहताज है. पुलिस एसपी ने आरोपी दारोगा के कारनामों की जांच के आदेश के साथ उसे लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही थाना प्रभारी को भी लाइन हाजिर किया गया है.
राठ कोतवाली क्षेत्र बिलरख गांव की रहने वाली एक महिला का कहना है कि तीन दिन पहले राठ कोतवाली के दारोगा देवीदीन कुछ पुलिसकर्मियों के साथ उसके घर पहुंचे थे. उसके पति सीताराम पर चोरी का आरोप लगाकर वे घर में उसे पकड़ने के लिए जबरन घुस गये. आरोप है कि दारोगा ने महिला पुलिसकर्मियों को घर के बाहर खड़ा कर खुद घर में घुस गए और महिला को बंधक बनाकर जबरन लाठी डंडों से पीटा. इतने में भी दारोगा का दिल नहीं भरा तो उसे कोतवाली में तीन दिनों तक हिरासत में रखा. कोतवाली में दारोगा ने उसे थर्ड डिग्री देते हुए बेदर्दी से पीटा. जिससे उसके गुप्तांगों में भी चोटें आईं हैं.
मेडिकल के दौरान पीड़ित महिला ने दिखाए पुलिस की अमानवीयता के निशान
इसके बाद पुलिस द्वारा शांति भंग में चालान करने के बाद महिला को मेडिकल के लिए ले जाया गया, जहां उसने अपने साथ पुलिस दारोगा द्वारा की गई बर्बरता को बताया गया और अपने शरीर मे आईं चोटों को दिखाया गया. पीड़ित महिला की माने तो पुलिस उसके पति सीताराम को जबरन चोरी के इल्जाम में फंसा रही है और जब उसने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया तो दारोगा देवीदीन को यह नागवार गुजरा उसने जबरन घर में घुसकर पति को ढूंढ़ा और जब पति नहीं मिला तो उसके साथ अभद्रता करते हुए उसके घर मे ही बंधक बनाकर मारा.
पढ़ेंः प्रेमी के साथ खेत पर गई महिला का अश्लील वीडियो वायरल, 8 गिरफ्तार
एसपी ने किया आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर
महिला पर दारोगा द्बारा की गई बर्बरता की जानकारी जब जिले के एसपी शुभम पटेल को हुई तो उन्होंने पूरे मामले की जांच सीओ राठ को सौंपते हुए दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया. वहीं राठ कोतवाली निरीक्षक दिनेश सिंह का कहना है कि महिला का पति सीताराम चोरी के एक मामले में वांछित है, जिसकी तलाश में पुलिस महिला के घर गयी थी. जहां महिला ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज की. लेकिन जब उसने महिला के शरीर में आई चोटों के निशान पर बात की गई तो उसका जवाब उनके पास नहीं था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप