हमीरपुर: योगी सरकार अन्ना जानवरों के लिए गोशालाओं का निर्माण करा रही है. बुंदेलखंड इलाके में अन्ना जानवरों की समस्या जस की तस बनी हुई है. अन्ना जानवर जो कल तक किसानों के लिए मुसीबत बने थे, अब वे हाईवे पर चलने वालों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं. जिले से होकर गुजरने वाले NH-34 पर अन्ना जानवरों ने इन दिनों कब्जा किया हुआ है.
सड़क पर अन्ना जानवरों ने जमाया कब्जा
- इन दिनों अन्ना जानवरों ने सड़कों पर कब्जा जमा रखा है.
- इसकी वजह से आने-जाने वालों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
- अक्सर रात में ये हादसे का सबब बनते हैं.
ट्रक ड्राइवर नसीम ने बताया कि कानपुर को मध्य प्रदेश से जोड़ने वाले हाईवे पर हजारों की तादाद में अन्ना गाय बैठी रहती हैं. इससे काफी दिक्कत होती है. वहीं इस मसले पर जिले के मंडलायुक्त शरद कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ने अन्ना गायों के लिए अस्थायी गोशालाओं बनाने के निर्देश दिए हैं.
प्रत्येक ग्राम पंचायत में अस्थायी गोशाला बनवाई जा रही है. 146 ग्राम पंचायतों में गोशालाओं का निर्माण शुरू हो चुका है. अन्ना गायों की समस्या से जल्द ही सभी को निजात मिलेगी.
-राम कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी