ETV Bharat / state

हमीरपुर: हाईवे पर अन्ना जानवरों का कब्जा, राहगीरों को हो रही परेशानी

जिले से होकर गुजरने वाले NH-34 पर अन्ना जानवरों ने इन दिनों कब्जा किया हुआ है. इससे राहगीरों को काफी दिक्कतें होती हैं. मुख्य विकास अधिकारी ने जल्द गोशालाओं का निर्माण कराकर इस समस्या से निजात दिलाने की बात कही.

हाईवे पर अन्ना जानवरों का कब्जा.
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 9:05 PM IST

हमीरपुर: योगी सरकार अन्ना जानवरों के लिए गोशालाओं का निर्माण करा रही है. बुंदेलखंड इलाके में अन्ना जानवरों की समस्या जस की तस बनी हुई है. अन्ना जानवर जो कल तक किसानों के लिए मुसीबत बने थे, अब वे हाईवे पर चलने वालों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं. जिले से होकर गुजरने वाले NH-34 पर अन्ना जानवरों ने इन दिनों कब्जा किया हुआ है.

हाईवे पर अन्ना जानवरों ने जमाया कब्जा.

सड़क पर अन्ना जानवरों ने जमाया कब्जा

  • इन दिनों अन्ना जानवरों ने सड़कों पर कब्जा जमा रखा है.
  • इसकी वजह से आने-जाने वालों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
  • अक्सर रात में ये हादसे का सबब बनते हैं.

ट्रक ड्राइवर नसीम ने बताया कि कानपुर को मध्य प्रदेश से जोड़ने वाले हाईवे पर हजारों की तादाद में अन्ना गाय बैठी रहती हैं. इससे काफी दिक्कत होती है. वहीं इस मसले पर जिले के मंडलायुक्त शरद कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ने अन्ना गायों के लिए अस्थायी गोशालाओं बनाने के निर्देश दिए हैं.

प्रत्येक ग्राम पंचायत में अस्थायी गोशाला बनवाई जा रही है. 146 ग्राम पंचायतों में गोशालाओं का निर्माण शुरू हो चुका है. अन्ना गायों की समस्या से जल्द ही सभी को निजात मिलेगी.
-राम कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी

हमीरपुर: योगी सरकार अन्ना जानवरों के लिए गोशालाओं का निर्माण करा रही है. बुंदेलखंड इलाके में अन्ना जानवरों की समस्या जस की तस बनी हुई है. अन्ना जानवर जो कल तक किसानों के लिए मुसीबत बने थे, अब वे हाईवे पर चलने वालों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं. जिले से होकर गुजरने वाले NH-34 पर अन्ना जानवरों ने इन दिनों कब्जा किया हुआ है.

हाईवे पर अन्ना जानवरों ने जमाया कब्जा.

सड़क पर अन्ना जानवरों ने जमाया कब्जा

  • इन दिनों अन्ना जानवरों ने सड़कों पर कब्जा जमा रखा है.
  • इसकी वजह से आने-जाने वालों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
  • अक्सर रात में ये हादसे का सबब बनते हैं.

ट्रक ड्राइवर नसीम ने बताया कि कानपुर को मध्य प्रदेश से जोड़ने वाले हाईवे पर हजारों की तादाद में अन्ना गाय बैठी रहती हैं. इससे काफी दिक्कत होती है. वहीं इस मसले पर जिले के मंडलायुक्त शरद कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ने अन्ना गायों के लिए अस्थायी गोशालाओं बनाने के निर्देश दिए हैं.

प्रत्येक ग्राम पंचायत में अस्थायी गोशाला बनवाई जा रही है. 146 ग्राम पंचायतों में गोशालाओं का निर्माण शुरू हो चुका है. अन्ना गायों की समस्या से जल्द ही सभी को निजात मिलेगी.
-राम कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी

Intro:अन्ना गायों से पटा हाईवे, राहगीरों को हो रही परेशानी

हमीरपुर। बुंदेलखंड इलाके में अन्ना जानवरों की समस्या को निपटाते-निपटाते कई सरकारें निपट गईं, लेकिन अन्ना जानवरों की समस्या नहीं निपटी। अन्ना जानवर जो कल तक किसानों के लिए मुसीबत बने थे अब वे हाइवे पर चलने वालों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं। जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे 34 पर अन्ना जानवरों ने इन दिनों कब्ज़ा किया हुआ है, या यूं कहा जाए की नेशनल हाइवे 34 इन दिनों गौशाला बना हुआ है। हाइवे पर अन्ना जानवरों की गौशाला बनने की वजह से रोड पर चलने वालों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।


Body:मानसून के दस्तक देते ही शुरू हुई बारिश के कारण पानी से बचने के लिए अन्ना गाय सड़कों पर कब्जा जमा लेती हैं जिसकी वजह से आने जाने वालों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ट्रक ड्राइवर नसीम बताते हैं कि कानपुर को मध्य प्रदेश से जोड़ने वाले हाईवे पर हजारों की तादाद में अन्ना गाय बैठी रहती हैं। अक्सर रात के वक्त वाहन चलाते समय ये गाय हादसे का सबब बनती हैं। वहीं इस मसले पर जिले के मंडलायुक्त शरद कुमार सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सरकार ने अन्ना गायों को अस्थायी गौशालाओं में बंद करने के निर्देश दिए हैं, जिस पर अमल करते हुए जल्द से जल्द सभी अन्ना गायों को अस्थायी गौशालाओं में बंद किया जाएगा।


Conclusion:जिले के मुख्य विकास अधिकारी राम कुमार सिंह का कहना है कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में अस्थाई गौशाला बनवाई जा रही है। 146 ग्राम पंचायतों में गौशालाओं का निर्माण शुरू हो चुका है। जहां पर अन्ना गायों के लिए टीनशेड, चरही व सुरक्षा खाई आदि का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अन्ना गायों की समस्या से जल्द ही सभी को निजात मिलेगी।
________________________________€______________


नोट : पहली बाइट ट्रक ड्राइवर नसीम की है। दूसरी बाइट मंडलायुक्त शरद कुमार सिंह की व तीसरी बाइट मुख्य विकास अधिकारी रामकुमार सिंह की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.