हमीरपुर : जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मकरांव इलाके से होकर गुजरने वाले एनएच-34 पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई. इसकी चपेट में आकर एक ट्रक ड्राइवर की जलकर मौत हो गई. इस दौरान लाचार हेल्पर बेटा अपने पिता को जलता देखता रह गया और वह कुछ नहीं कर सका. वहीं दूसरे ट्रक के चालक और खलासी हादसे के बाद मौके से भाग निकले.
केबिन में फंस गया था ड्राइवर
जानकारी के मुताबिक कानपुर को सागर से जोड़ने वाले एनएच-34 पर कबरई की ओर से एक ट्रक गिट्टी लादकर आ रहा था. तभी मौदहा कोतवाली क्षेत्र में मकरांव के पास सुमेरपुर की ओर से जा रहे मौरंग लदे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. इसके बाद एक ट्रक का केबिन अंदर जा धंसा और उसमें आग लग गई. इस दौरान ट्रक चालक रामाधार (62 वर्ष) निवासी खुटाहा बाजार महाराजगंज केबिन में फंस गया. आग लगने पर चालक रामाधार केबिन से बाहर नहीं निकल पाया, जिससे उसकी जलकर मौत हो गई.
बेटे के सामने पिता की मौत
वहीं रामाधार का 22 वर्षीय बेटा विवेक जो उसके साथ हेल्पर का काम करता था हादसे के बाद बड़ी मुश्किल से ट्रक से बाहर निकल पाया. हादसे के बाद उसने अपने पिता को ट्रक से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वह कुछ नहीं कर पाया और विवेक की आंखों के सामने उसके पिता की जलकर मौत हो गई.
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
हादसे की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान हाईवे पर घंटों जाम लगा रहा.
इसे भी पढ़ें- चाची और भतीजे का शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका