हमीरपुर: जिले के राठ क्षेत्र के उरई मार्ग पर स्थित लोधेश्वर धाम के पास दो बाइकों की हुई आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. जबकि दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं. तीनों घायलों को इलाज के लिये सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
कस्बा कबरई निवासी मयंक (25) और राम (18) अपनी रिश्तेदारी में राठ कस्बा आये हुये थे. मंगलवार की देर शाम दोनों लोग बाइक से उरई रोड की ओर घूमने के लिये गये हुये थे. वापस लौटते समय जैसे ही उनकी बाइक लोधेश्वर धाम के पास पहुंची तभी सामने से आ रही जरिया थाने के गांव कछवाकला निवासी संजय (24) की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई.
इसे भी पढ़ें-श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई, कई घायल
संजय कस्बे से तिरपाल खरीद कर वापस गांव अपने साथी काशीराम (52) पुत्र प्रेमचंद्र के साथ लौट रहा था. इस दुर्घटना में संजय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं काशीराम, मयंक व राम घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर 108 एम्बुलेंस कर्मी मौके पर पहुंचे और सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से राम व मयंक को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज उरई रेफर किया गया. राठ कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच- पड़ताल में जुटी है.