हमीरपुर: जिले के शिसोलर इलाके में गुरुवार को दो बाइकों में आमने-सामने से सीधी टक्कर हो गई. जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पुलिस और एम्बुलेंस के सहयोग से इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने एक घायल को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दोनों घायल युवकों की हालत नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शुक्रवार की दोपहर सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसमरी में दो मोटरसाइकिलों में सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाईकों के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गए. जिनमें से सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ा लेवा निवासी ठाकुरदीन(35) पुत्र इंद्रजीत, बांदा जनपद के मरौली निवासी कुलदीप (18) पुत्र बरदानी और रोहित (18 )पुत्र बच्चीलाल को सिसोलर थाना पुलिस और एम्बुलेंस के सहयोग से इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया.
जहां चिकित्सकों ने ठाकुरदीन को देखते ही मृत घोषित कर दिया और कुलदीप व रोहित को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. वह अपने बीमार छोटे भाई के लिए फल लेने बाइक से सिसोलर जा रहा था. सिसोलर पुलिस ने शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
वहीं, भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तड़के नेशनल हाईवे में उद्योग नगरी के पेट्रोल पंप के समीप हाईवे किनारे खड़े डंपर में तेज रफ्तार ट्राला पीछे से टकराकर चकनाचूर हो गया. इस घटना में दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए. पुलिस ने दोनों चालकों को निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है.
एक डम्फर हाईवे किनारे एचपी पेट्रोल पंप के समीप खड़ा था. पीछे से गिट्टी लादकर कानपुर जा रहे ट्राला के चालक विमलेश 25 वर्ष औरास उन्नाव झपकी लग गई. जिससे वह हाईवे किनारे खड़े डंपर में जा घुसा. इस घटना में ट्राला चालक विमलेश और डम्पर चालक लक्ष्मीनारायण निवासी लखनऊ घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में ट्रक और टैंकर का एक्सीडेंट, सड़क पर फैले शीरे को लूटने की होड़