ETV Bharat / state

नाली में मिला नवजात बच्चे का शव, आरोपी फरार - नवजात बच्चे का शव

हमीरपुर के मौदहा क्षेत्र में एक नवजात बच्चे का शव नाली में (Newborn baby dead body found in drain) पड़ा हुआ मिला है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
बच्चे का सांकेतिक फोटो
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 9:53 PM IST

हमीरपुर: जिले के मौदहा कोतवाली कस्बे में ममता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. एक मां ने अपने नवजात बच्चे को नाली में फेंककर चली गई. नवजात बच्चे को नाली में पड़ा देख कस्बे में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्चे के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, कस्बे के रहमानिया रोड के निकट हैदरगंज मोहल्ले में रविवार को दोपहर बाद एक नवजात बच्चे का शव नाली में पड़ा हुआ मिला. यह मामला आग की तरह कस्बे में फैल गया और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा उमड़ पड़ा. लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बच्चे के शव को बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर लगे आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

इस संबंध में थाना प्रभारी हेमंत मिश्रा ने बताया कि नवजात बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस नवजात की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है. हालांकि पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि क्या इस नवजात बच्चे को उसकी मां ने फेंका है या किसी और ने.

घायल अवस्था में खेत में पड़ी हुई मिली थी नवजात बच्ची

बता दें कि हमीरपुर में यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है. इसी साल 2 अक्टूबर को एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया था. हमीरपुर के राठ कोतवाली इलाके के नवैनी गांव में एक नवजात बच्ची घायल अवस्था में खेत में पड़ी (Newborn girl found in Navani village ) हुई मिली थी. नवैनी गांव निवासी इन्द्रकुमारी अपने खेतों पर गई थी, जहां उन्हें बच्चे के रोने की आवाज आई. जब पास जा कर देखा तो झाड़ियों में नवजात बच्ची घायल अवस्था में पड़ी हुई थी. इन्द्रकुमारी ने बच्ची को उठाकर गांव लेकर आ गई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद बच्ची को सीडब्ल्यूसी भेज दिया था. ग्रामीणों का कहना था कि कलयुगी मां ने बच्ची को पैदा होने के बाद झाड़ियों में फेंक दिया(newborn baby found in bushes ) था.

यह भी पढ़ें: CM योगी ने कोविड में दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 5.30 करोड़ की सहायता राशि बांटी

हमीरपुर: जिले के मौदहा कोतवाली कस्बे में ममता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. एक मां ने अपने नवजात बच्चे को नाली में फेंककर चली गई. नवजात बच्चे को नाली में पड़ा देख कस्बे में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्चे के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, कस्बे के रहमानिया रोड के निकट हैदरगंज मोहल्ले में रविवार को दोपहर बाद एक नवजात बच्चे का शव नाली में पड़ा हुआ मिला. यह मामला आग की तरह कस्बे में फैल गया और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा उमड़ पड़ा. लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बच्चे के शव को बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर लगे आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

इस संबंध में थाना प्रभारी हेमंत मिश्रा ने बताया कि नवजात बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस नवजात की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है. हालांकि पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि क्या इस नवजात बच्चे को उसकी मां ने फेंका है या किसी और ने.

घायल अवस्था में खेत में पड़ी हुई मिली थी नवजात बच्ची

बता दें कि हमीरपुर में यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है. इसी साल 2 अक्टूबर को एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया था. हमीरपुर के राठ कोतवाली इलाके के नवैनी गांव में एक नवजात बच्ची घायल अवस्था में खेत में पड़ी (Newborn girl found in Navani village ) हुई मिली थी. नवैनी गांव निवासी इन्द्रकुमारी अपने खेतों पर गई थी, जहां उन्हें बच्चे के रोने की आवाज आई. जब पास जा कर देखा तो झाड़ियों में नवजात बच्ची घायल अवस्था में पड़ी हुई थी. इन्द्रकुमारी ने बच्ची को उठाकर गांव लेकर आ गई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद बच्ची को सीडब्ल्यूसी भेज दिया था. ग्रामीणों का कहना था कि कलयुगी मां ने बच्ची को पैदा होने के बाद झाड़ियों में फेंक दिया(newborn baby found in bushes ) था.

यह भी पढ़ें: CM योगी ने कोविड में दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 5.30 करोड़ की सहायता राशि बांटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.