हमीरपुर : लोकसभा चुनाव की सियासी सरगर्मियों के बीच कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन ने बसपा सुप्रीमो पर करारा हमला बोला है. उन्होंने मायावती पर एक बार फिर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि बसपा में टिकटों के लिए बोली लगती है. बहन जी टिकट उसे ही देती हैं, जो ज्यादा की बोली लगाता है.
मैं बहन जी को उनसे अच्छे से जानता हूं
नसीमुद्दीन ने कहा कि मैं बहन जी को उतने अच्छे से जानता हूं, जितना बहन जी भी खुद को नहीं जानतीं. नसीमुद्दीन शुक्रवार को हमीरपुर संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रीतम सिंह किसान के समर्थन में जिला मुख्यालय में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी भी मौजूद थे.
कांशीराम के समय में थी पारदर्शिता
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बसपा में पैसा लेकर टिकट वितरण किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांशीराम के जमाने में टिकट वितरण एकदम पारदर्शिता के साथ होता था, लेकिन जब से पार्टी की कमान मायावती के हाथ में आई. जिला पंचायत से लेकर विधायक व सांसदी तक के टिकट पैसों से तौल कर दिए जाने लगे. जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो बहन जी उनसे नाराज हो गईं और मजबूरी में उन्हें पार्टी से किनारा करना पड़ गया. उन्होंने कहा कि बसपा में पहले सिर्फ एक ही समाज को टिकट बेचा जाता था, लेकिन गठबंधन हो जाने के बाद अब सभी वर्गों को बसपा का टिकट बेचा जा रहा है.
पैसे लेकर प्रत्याशी को दिया टिकट: नसीमुद्दीन
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि बसपा में कार्यकर्ताओं से छोटे-छोटे से काम के लिए भी पैसा लिया जाता है. हमीरपुर संसदीय सीट पर भी जिस प्रत्याशी को टिकट दिया गया, उसकी भी वे पूरी कहानी अच्छे से जानते हैं. वहीं इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि बुंदेलखंड वीरों की धरती है. यहां के युवा और किसान देश की पहचान हैं. ये दोनों अब की बार मिलकर यहां की सियासी तस्वीर बदल देंगे.