हमीरपुर: सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पर्वतारोही दल के सदस्यों ने 40 जिलों की पैदल यात्रा पूरी की. यात्रा पूरी कर पहुंचे पर्वतारोही दल के सदस्यों ने यातायात नियमों का पालन करने के प्रति लोगों को जागरूक किया. पर्वतारोही दल के सदस्यों ने वाहन चलाते वक्त हेलमेट और सीट बेल्ट प्रयोग करना कितना जरूरी है इस बात को गहराई से समझाया.
माउंट एवरेस्ट समेत 11 देशों की सर्वोच्च चोटी पर तिरंगा फहराने वाले डेंजर्स एडवेंचर्स स्पोर्ट्स टीम का दल मौजूद रहा. यूपी में सड़क सुरक्षा, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन, स्वच्छता और जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह यात्रा निकाली गई.
लोगों को किया गया जागरूक
- पर्वतारोही दल ने यातायात नियमों के साथ पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया.
- इन दलों ने 11 देशों में 390000 किलोमीटर की यात्रा पैदल पूरी की है.
- पर्वतारोही दल के सदस्यों ने जिले में यातायात नियमों का पालन करने के प्रति लोगों को जागरूक किया.
- सदस्यों ने वाहन चालको को हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए सचेत किया.
- उन्होंने सड़क सुरक्षा, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण आदि के प्रति लोगों को जागरूक किया.
- एवरेस्ट पर चढ़ाई के दौरान उनके एक साथी की मृत्यु भी हो गई थी, जिसका शव को वह वापस नहीं ला सके.
- यह दल 40 जिलों में पैदल यात्रा कर लोगों को जागरूक कर चुके हैं.