हमीरपुरः जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के गल्हिया गांव में बीते 19 दिसंबर को सात वर्षीय मासूम की हत्याकर छिपाए गए शव के मामले का पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश किया. मामले में मासूम की सगी मां हत्यारोपित पाई गई. महिला ने अपने बहनोई से अवैध संबंध छिपाने के लिए बेटे की गला दबाकर निर्ममता से हत्या कर दी. साथ ही शव पशुबाड़े में छिपा दिया. घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम को एसपी ने पांच हजार रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
पिता पर दर्ज हुआ था हत्या का मुकदमा
बीते 19 दिसंबर को सुबह तड़के राठ कोतवाली पुलिस को गल्हिया गांव में एक मासूम की पिता द्वारा हत्या करने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस को सात वर्षीय रोहित उर्फ हिमांशु का शव उसके मामा सतीश के पशुबाड़े में पड़ा मिला. साथ ही जानकारी मिली की मृतक की मां सर्वेश कुमारी गल्हिया गांव में मायके में रहती है. मृतक अपने मामा के बेटे के कुंआ पूजन कार्यक्रम में वहां आया था. मृतक के ननिहाल वालों ने उसके पिता सुरेश राजपूत पुत्र टेकचंद्र निवासी मवई थाना राठ पर उसकी गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाया. जिनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतक के पिता और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. साथ ही सीओ राठ और कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी. जिसमें साक्ष्य एकत्र करने के दौरान पूछताछ में मृतक की मां सर्वेश कुमारी द्वारा ही किए जाने की बात सामने आई. जिसे बाद में उसने स्वयं कबूल किया.
आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था बेटे ने
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अपने ही बेटे की हत्यारोपित मां के उसके बहनोई नरेंद्र कुमार के साथ अवैध संबंध थे. जिसे लेकर उसका अक्सर पति से विवाद होता था, जिससे वह अपने सात वर्षीय बेटे को पति के पास छोड़कर 8-9 माह पूर्व मायके आकर रहने लगी थी. 18 दिसंबर को उसके भाई के बेटे का कुंआ पूजन कार्यक्रम था. जिसमें उसके कहने पर पति को निमंत्रण नहीं भेजा गया था, लेकिन उसका बेटा हिमांशू 17 दिसंबर को अचानक अकेला वहां आ गया. साथ ही उसे और उसके बहनोई को बेटे ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. जिस पर उसने बेटे को बहला फुसलाकर पशुबाड़े में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम को पांच हजार का पुरस्कार भी दिया जाएगा.