ETV Bharat / state

हमीरपुर में 2 दिन से गायब मजदूर का शव झाड़ियों में मिला

हमीरपुर के सुमेरपुर थाना (Sumerpur Police Station Hamirpur) इलाके में दो दिन से गायब अधेड़ मजदूर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
शव का सांकेतिक फोटो
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 4:42 PM IST

हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना (Sumerpur Police Station Hamirpur) इलाके में दो दिन पहले एक मजूदर गायब हो गया था. सोमवार को मजदूर का शव चमड़ा मंडी के पास झाड़ियों में मिला. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

सुमेरपुर कस्बे के वार्ड नंबर पांच बसंत नगर निवासी सुरेश उर्फ चिंटू (46) शनिवार दोहपर से गायब था. सोमवार को दोपहर में उसका शव वार्ड नंबर तीन पशु बाजार के चमड़ा मंडी में झाड़ियों के बीच पड़ा हुआ मिला. सूचना मिलने पर उसकी मां रामदुलारी और परिजन मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त की. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

यह भी पढ़ें: किशोरी को भगाने वाला आरोपी अभिरक्षा से फरार

परिजनों का कहना है कि सुरेश नशे का आदी था. नशे के ही लालच में कोई उसे यहां तक लाया था. वहीं, पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं, मृतक के पुत्र नीरज ने बताया कि पिता मजदूरी करते थे. काम न मिलने पर कबाड़ उठाकर कर परिवार का भरण पोषण करते थे. इस मामले में थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि अभी परिजनों से कोई तहरीर नहीं मिली है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना (Sumerpur Police Station Hamirpur) इलाके में दो दिन पहले एक मजूदर गायब हो गया था. सोमवार को मजदूर का शव चमड़ा मंडी के पास झाड़ियों में मिला. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

सुमेरपुर कस्बे के वार्ड नंबर पांच बसंत नगर निवासी सुरेश उर्फ चिंटू (46) शनिवार दोहपर से गायब था. सोमवार को दोपहर में उसका शव वार्ड नंबर तीन पशु बाजार के चमड़ा मंडी में झाड़ियों के बीच पड़ा हुआ मिला. सूचना मिलने पर उसकी मां रामदुलारी और परिजन मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त की. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

यह भी पढ़ें: किशोरी को भगाने वाला आरोपी अभिरक्षा से फरार

परिजनों का कहना है कि सुरेश नशे का आदी था. नशे के ही लालच में कोई उसे यहां तक लाया था. वहीं, पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं, मृतक के पुत्र नीरज ने बताया कि पिता मजदूरी करते थे. काम न मिलने पर कबाड़ उठाकर कर परिवार का भरण पोषण करते थे. इस मामले में थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि अभी परिजनों से कोई तहरीर नहीं मिली है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.