हमीरपुरः जिले के बिंवार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सरसों के एक खेत में 30 साल की विवाहित महिला का अर्धनग्न शव बरामद किया गया. सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए.
महिला का शव बरामद
- मामला जिले के बिंवार थाना क्षेत्र के रतौली गांव का है.
- यहां शुक्रवार दोपहर खेतों के बीच में एक महिला का अर्धनग्न शव बरामद किया गया.
- सूचना पर पहुंची बिंवार व मौदहा कोतवाली की पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी.
- वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया.
- पुलिस अधीक्षक ने मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में शुरू कर दी.
- फिलहाल पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर: गोमती नदी में महिला की लाश मिलने से हड़कंप
मृतका की उम्र लगभग 30 साल है और वह विवाहित है. शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. मामले का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा.
-श्लोक कुमार, पुलिस अधीक्षक