ETV Bharat / state

बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर ने रौंदा मौत, दो दिन बाद होनी थी शादी, देखें यूपी में हादसों के आंकड़े... - संभल में सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई सड़क हादसे हुए हैं. हमीरपुर, फर्रुखाबाद, बरेली, कौशांबी और संभल जिले में हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, करीब 22 लोग घायल हो गए.

हादसा
हादसा
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 6:07 PM IST

हमीरपुरः जरिया थाना क्षेत्र के दांदो रोड पर शुक्रवार की रात खेत जा रहे बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया. युवक को घायल अवस्था मे एंबुलेंस की मदद से सीएचसी सरीला ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने में बाद मंगलवार सुबह परिजन सीएचसी पहुंचे और एफआईआर दर्ज करने को लेकर हंगामा किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लवकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सरीला कस्बे के मांझ्खोर निवासी रामधनी पुत्र ब्रजकिशोर ने बताया कि वह तीन भाई हैं. दूसरे नंबर का भाई जगत सिंह उर्फ करिया (22) मेहनत मजदूरी करता था. सोमवार की रात्रि दांदो रोड के पास अपने खेत जा रहा था, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर कल्टीवेटर ने बाइक में टक्कर मार दी है और उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए. एंबुलेंस की मदद से उसे सीएचसी सरीला ले गए मंगलवार सुबह जानकारी मिलने पर परिवार के लोग सीएचसी सरीला पहुँचे तो उसकी मौत हो चुकी थी.

मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि उसके भाई को कस्बे के ही छोटू विश्वकर्मा के ट्रैक्टर ने टक्कर मारकर घसीटा है, जिससे उसकी मौत हो गई है. बताया कि मृतक की 2 दिन बाद शादी होनी थी. परिवार के लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे. घटना के बाद खुशी मातम में बदल गई. थाना प्राभारी विनोद सरोज ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर राममिलन उर्फ छोटू विश्वकर्मा पुत्र रामकिशन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है.

फर्रुखाबाद में बारातियों से भरी अनियंत्रित बोलेरो पलटी, एक की मौत, 6 घायल
फर्रुखाबाद जिले के अचरा गांव के पास सोमवार को बारातियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटी गई. हादसे में ड्राइवर समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, एक वयक्ति की मौत हुई है.

दूल्हे के भाई आदेश यादव ने बताया कि जनपद एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के नखतपुरा गांव निवासी नेत्रपाल के बेटे दिनेश की बारात फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के धूरीहार गांव आ रही थी. बारातियों से भरी बोलेरो मेरापुर थाना क्षेत्र के अचरा गांव के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बोलेरो सवार चालक समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सभी को आनन-फानन में सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया गया. वहां पर डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए सभी घायलों को लोहिया जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद सभी घायलों को आनन-फानन में डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. सभी घायलों को ईएमओ ड्यूटी पर तैनात डॉ. आकाश बंसल ने भर्ती कर इलाज किया.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि एक बोलेरो जो जैथरा एटा से नवाबगंज जा रही थी. अचरा पुलिस चौकी के पास बोलेरो का टायर फटने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 6 व्यक्ति घायल हो गए. उनको पुलिस के द्वारा मदद करते हुए सीएचसी नवाबगंज उपचार हेतु लाया गया. मंगलवार को पता लगा है कि उसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जारी है.

बरेली में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, दंपति घायल, सात वर्षीय बेटी की मौत
मीरगंज थाना क्षेत्र के आजमपुर खमरिया गांव निवासी तेजपाल (30) अपनी पत्नी मीनाक्षी के साथ संतान प्राप्ति के लिए दवाई दिलाने मुरादाबाद जा रहे थे. धमोरा पहुंचे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दंपत्ति की मौत हो गई. वहीं, उनकी सात वर्षीय बेटी की मौत हो गई. हादसा रामपुर जिले के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज के पास मंगलवार की सुबह हुआ है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल दंपति को जिला अस्पताल भेज दिया. घायल दंपति प्राथमिक उपचार के बाद बिना पुलिस कार्रवाई और पोस्टमार्टम के अपनी पुत्री के शव को घर ले आए. हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि शादी 10 साल पहले हुई थी. नताशा इनकी इकलौती पुत्री थी.

शहजादनगर थाना प्रभारी ने बताया कि बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के खमरिया आजमपुर गांव निवासी दंपति मुरादाबाद दवा लेने जा रहे थे तभी धमोरा के पास डंपर ने टक्कर मार दी. हादसे में दंपति घायल हो गए. उनकी सात बर्षीय बेटी की मौत हो गई. दंपति बिना कार्रवाई और पोस्टमार्टम कराने सें इंकार दिया और शव को घर ले गए.

श्रद्धालुओं से भरी आर्टिका गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर, महिला समेत 7 लोग घायल
कौशांबी जिले में गंगा स्नान करने के बाद कड़ा धाम शीतला माता के दर्शन करने जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक गाड़ी डंपर से टकरा गई. इस दौरान गाड़ी में बैठे कई श्रद्धालु घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

घटना कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के कमालपुर गांव के पास की है. प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना अंतर्गत अझारा गांव के रहने वाले देव कुमार सोनी अपने परिवार के साथ आर्टिका गाड़ी में बैठकर गंगा स्नान और 51 शक्ति पीठ में शुमार कड़ा धाम स्थित मां शीतला के दर्शन करने के लिए आए हुए थे. गंगा स्नान करने के बाद सभी लोग मां शीतला मंदिर दर्शन करने गए तो मंदिर का कपाट बंद होने के कारण वह लोग आगे गाड़ी में सीएनजी भराने के लिए चले गए.

सीएनजी गैस भराकर यह लोग वापस दर्शन के लिए लौट रहे थे, तभी कमालपुर गांव के पास एक डंपर गलत साइड से आकर आर्टिका गाड़ी में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही अर्टिका गाड़ी रोड से थोड़ी दूर पर जाकर पलट गई. गाड़ी में बैठे 5 महिला समेत 7 श्रद्धालु घायल हो गए. मौके पर पहुंची कलाधाम थाना पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से भेजकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

एसपी बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, एक अर्टिका कार से कुछ लोग दर्शन करने आये थे, जिनका एक डंपर से एक्सीडेंट हुआ है. हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनको पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में जिनकी भी गलती होगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा.

संभल में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया रिक्शा, एक की मौत, 7 घायल
संभल जिले में अंतिम संस्कार कर घर लौट रहे ई-रिक्शा सवार एक ही परिवार के 6 से अधिक लोगों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हुई है, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

मामला हयातनगर थाना क्षेत्र के मोतीनगर गांव के पास का है. मोतीनगर गांव निवासी रमेश अपने परिवार के साथ संभल में अपनी रिश्तेदारी में महिला की मौत का अंतिम संस्कार कर ई-रिक्शा में सवार होकर अपने घर लौट रहा था. इसी बीच मोतीनगर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. हादसे में ई-रिक्शा में सवार रमेश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि विनीता, मलका, प्रेमवती, राजकुमार, पातीराम, कविता एवं मासूम नरेश घायल हो गए.

मौके पर पहुंचे हयातनगर थाना पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला संयुक्त अस्पताल लाया गया, जिनका उपचार चल रहा है. मृतक रमेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हयातनगर थाना प्रभारी कर्मपाल सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है, जबकि 7 अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार सरकारी अस्पताल में चल रहा है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पढ़ेंः Road Accident: दूल्हे-दुल्हन की कार ने महिला को कुचला, ट्रक की टक्कर से ऑटो चालक और एक महिला की मौत

हमीरपुरः जरिया थाना क्षेत्र के दांदो रोड पर शुक्रवार की रात खेत जा रहे बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया. युवक को घायल अवस्था मे एंबुलेंस की मदद से सीएचसी सरीला ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने में बाद मंगलवार सुबह परिजन सीएचसी पहुंचे और एफआईआर दर्ज करने को लेकर हंगामा किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लवकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सरीला कस्बे के मांझ्खोर निवासी रामधनी पुत्र ब्रजकिशोर ने बताया कि वह तीन भाई हैं. दूसरे नंबर का भाई जगत सिंह उर्फ करिया (22) मेहनत मजदूरी करता था. सोमवार की रात्रि दांदो रोड के पास अपने खेत जा रहा था, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर कल्टीवेटर ने बाइक में टक्कर मार दी है और उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए. एंबुलेंस की मदद से उसे सीएचसी सरीला ले गए मंगलवार सुबह जानकारी मिलने पर परिवार के लोग सीएचसी सरीला पहुँचे तो उसकी मौत हो चुकी थी.

मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि उसके भाई को कस्बे के ही छोटू विश्वकर्मा के ट्रैक्टर ने टक्कर मारकर घसीटा है, जिससे उसकी मौत हो गई है. बताया कि मृतक की 2 दिन बाद शादी होनी थी. परिवार के लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे. घटना के बाद खुशी मातम में बदल गई. थाना प्राभारी विनोद सरोज ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर राममिलन उर्फ छोटू विश्वकर्मा पुत्र रामकिशन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है.

फर्रुखाबाद में बारातियों से भरी अनियंत्रित बोलेरो पलटी, एक की मौत, 6 घायल
फर्रुखाबाद जिले के अचरा गांव के पास सोमवार को बारातियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटी गई. हादसे में ड्राइवर समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, एक वयक्ति की मौत हुई है.

दूल्हे के भाई आदेश यादव ने बताया कि जनपद एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के नखतपुरा गांव निवासी नेत्रपाल के बेटे दिनेश की बारात फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के धूरीहार गांव आ रही थी. बारातियों से भरी बोलेरो मेरापुर थाना क्षेत्र के अचरा गांव के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बोलेरो सवार चालक समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सभी को आनन-फानन में सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया गया. वहां पर डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए सभी घायलों को लोहिया जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद सभी घायलों को आनन-फानन में डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. सभी घायलों को ईएमओ ड्यूटी पर तैनात डॉ. आकाश बंसल ने भर्ती कर इलाज किया.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि एक बोलेरो जो जैथरा एटा से नवाबगंज जा रही थी. अचरा पुलिस चौकी के पास बोलेरो का टायर फटने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 6 व्यक्ति घायल हो गए. उनको पुलिस के द्वारा मदद करते हुए सीएचसी नवाबगंज उपचार हेतु लाया गया. मंगलवार को पता लगा है कि उसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जारी है.

बरेली में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, दंपति घायल, सात वर्षीय बेटी की मौत
मीरगंज थाना क्षेत्र के आजमपुर खमरिया गांव निवासी तेजपाल (30) अपनी पत्नी मीनाक्षी के साथ संतान प्राप्ति के लिए दवाई दिलाने मुरादाबाद जा रहे थे. धमोरा पहुंचे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दंपत्ति की मौत हो गई. वहीं, उनकी सात वर्षीय बेटी की मौत हो गई. हादसा रामपुर जिले के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज के पास मंगलवार की सुबह हुआ है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल दंपति को जिला अस्पताल भेज दिया. घायल दंपति प्राथमिक उपचार के बाद बिना पुलिस कार्रवाई और पोस्टमार्टम के अपनी पुत्री के शव को घर ले आए. हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि शादी 10 साल पहले हुई थी. नताशा इनकी इकलौती पुत्री थी.

शहजादनगर थाना प्रभारी ने बताया कि बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के खमरिया आजमपुर गांव निवासी दंपति मुरादाबाद दवा लेने जा रहे थे तभी धमोरा के पास डंपर ने टक्कर मार दी. हादसे में दंपति घायल हो गए. उनकी सात बर्षीय बेटी की मौत हो गई. दंपति बिना कार्रवाई और पोस्टमार्टम कराने सें इंकार दिया और शव को घर ले गए.

श्रद्धालुओं से भरी आर्टिका गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर, महिला समेत 7 लोग घायल
कौशांबी जिले में गंगा स्नान करने के बाद कड़ा धाम शीतला माता के दर्शन करने जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक गाड़ी डंपर से टकरा गई. इस दौरान गाड़ी में बैठे कई श्रद्धालु घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

घटना कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के कमालपुर गांव के पास की है. प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना अंतर्गत अझारा गांव के रहने वाले देव कुमार सोनी अपने परिवार के साथ आर्टिका गाड़ी में बैठकर गंगा स्नान और 51 शक्ति पीठ में शुमार कड़ा धाम स्थित मां शीतला के दर्शन करने के लिए आए हुए थे. गंगा स्नान करने के बाद सभी लोग मां शीतला मंदिर दर्शन करने गए तो मंदिर का कपाट बंद होने के कारण वह लोग आगे गाड़ी में सीएनजी भराने के लिए चले गए.

सीएनजी गैस भराकर यह लोग वापस दर्शन के लिए लौट रहे थे, तभी कमालपुर गांव के पास एक डंपर गलत साइड से आकर आर्टिका गाड़ी में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही अर्टिका गाड़ी रोड से थोड़ी दूर पर जाकर पलट गई. गाड़ी में बैठे 5 महिला समेत 7 श्रद्धालु घायल हो गए. मौके पर पहुंची कलाधाम थाना पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से भेजकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

एसपी बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, एक अर्टिका कार से कुछ लोग दर्शन करने आये थे, जिनका एक डंपर से एक्सीडेंट हुआ है. हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनको पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में जिनकी भी गलती होगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा.

संभल में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया रिक्शा, एक की मौत, 7 घायल
संभल जिले में अंतिम संस्कार कर घर लौट रहे ई-रिक्शा सवार एक ही परिवार के 6 से अधिक लोगों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हुई है, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

मामला हयातनगर थाना क्षेत्र के मोतीनगर गांव के पास का है. मोतीनगर गांव निवासी रमेश अपने परिवार के साथ संभल में अपनी रिश्तेदारी में महिला की मौत का अंतिम संस्कार कर ई-रिक्शा में सवार होकर अपने घर लौट रहा था. इसी बीच मोतीनगर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. हादसे में ई-रिक्शा में सवार रमेश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि विनीता, मलका, प्रेमवती, राजकुमार, पातीराम, कविता एवं मासूम नरेश घायल हो गए.

मौके पर पहुंचे हयातनगर थाना पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला संयुक्त अस्पताल लाया गया, जिनका उपचार चल रहा है. मृतक रमेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हयातनगर थाना प्रभारी कर्मपाल सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है, जबकि 7 अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार सरकारी अस्पताल में चल रहा है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पढ़ेंः Road Accident: दूल्हे-दुल्हन की कार ने महिला को कुचला, ट्रक की टक्कर से ऑटो चालक और एक महिला की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.