ETV Bharat / state

हमीरपुर: युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

हमीरपुर में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के हाथी दरवाजा के पास की है. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

हमीरपुर में हत्या.
author img

By

Published : Mar 10, 2019, 3:00 PM IST

हमीरपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र के हाथी दरवाजा मोहल्ले में रविवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली तो वह आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे.

परिजनों की सूचना पर पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक समेत तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने वारदात स्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी देते एसपी हेमराज मीना.

मुस्कुरा थाना क्षेत्र के बिहूंनी गांव निवासी राम बाबू (40 साल) पिछले 20 सालों से सदर कोतवाली क्षेत्र के कछियाना मोहल्ला स्थित अपनी ससुराल में रह रहा था. शनिवार सुबह वह मजदूरी के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक नहीं लौटा. रविवार सुबह रामबाबू का शव हाथी दरवाजा के पास पड़ा मिला.

घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना और अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह भी पुलिस बल के साथ पहुंचे. एसपी हेमराज मीना ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला हत्या का लग रहा है, लेकिन स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगी.

हमीरपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र के हाथी दरवाजा मोहल्ले में रविवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली तो वह आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे.

परिजनों की सूचना पर पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक समेत तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने वारदात स्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी देते एसपी हेमराज मीना.

मुस्कुरा थाना क्षेत्र के बिहूंनी गांव निवासी राम बाबू (40 साल) पिछले 20 सालों से सदर कोतवाली क्षेत्र के कछियाना मोहल्ला स्थित अपनी ससुराल में रह रहा था. शनिवार सुबह वह मजदूरी के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक नहीं लौटा. रविवार सुबह रामबाबू का शव हाथी दरवाजा के पास पड़ा मिला.

घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना और अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह भी पुलिस बल के साथ पहुंचे. एसपी हेमराज मीना ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला हत्या का लग रहा है, लेकिन स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगी.

हाथी दरवाजा में मिला युवक का शव,  परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

हमीरपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के हाथी दरवाजा मोहल्ले में रविवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली तो वे आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे तो युवक का शव देखकर उनके होश उड़ गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक समेत तमाम पुलिस बल पहुंचा। पुलिस ने वारदात स्थल का मुआयना किया एवं तमाम साक्ष्य भी जुटाए। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। 
जानकारी के मुताबिक मुस्कुरा थाना क्षेत्र के बिहूंनी गांव निवासी राम बाबू (40) पिछले 20 सालों से सदर कोतवाली क्षेत्र के कछियाना मोहल्ला स्थित अपनी ससुराल में रह रहा था। शनिवार सुबह वह मजदूरी के लिए घर से निकला था लेकिन देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटा,  जिसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारी में पता किया। तब भी रामबाबू का कोई पता नहीं चला। रविवार सुबह राम बाबू का शव हाथी दरवाजा के पास मिला। जैसे ही परिजनों को रामबाबू का शव मिलने की सूचना मिली, तो वे आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां पर रामबाबू का शव देखकर फूट-फूट कर रोने लगे। सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह समेत तमाम पुलिस बल भी पहुंचा और घटनास्थल का मुआयना किया। एसपी हेमराज मीना ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है लेकिन स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगी। बताते चलें कि रामबाबू अपने परिवार का भरण पोषण मजदूरी करके करता था एवं उसके साथ बच्चे हैं जिनका रो रो कर बुरा हाल है। 

______________________________________

नोट:  पहली बाइट मृतक की पत्नी संगीता की है एवं दूसरी बाइट पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.