हमीरपुर: राठ कोतवाली इलाके के धनौरी गांव में सोमवार को एक विवाहिता ने फांसी (woman hanged in hamirpur) लगा ली. परिजन आनन-फानन में महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पत्नी की मौत से आहत होकर पति ने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. परिजनों ने पति को सीएचसी राठ में भर्ती कराया है.
जानकारी के मुताबिक, राठ कोतवाली के धनोरी गांव निवासी सोनू पासवान अपने परिवार के साथ रहता था. परिजनों ने बताया कि गांव में रामलीला का कार्यक्रम चल रहा था. तड़के सभी परिजन गांव के खेरापति बाबा के स्थान पर चल रही रामलीला देखने के लिए गए थे. इसी बीच सोनू की पत्नी सोनम (25) ने कमरे में साड़ी का फंदा डालकर फांसी लगा ली. घर में मौजूद सास मीरा ने जब अपनी बहू को फांसी पर टंगा देखा, तो हैरान हो गई. परिजन महिला को आनन-फानन सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
पत्नी सोनम की मौत की खबर सुन पति सोनू ने सीएचसी के बाहर जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया. मृतका के पति ने बताया कि वह गांव में साफ सफाई कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. बिना किसी विवाद के चलते उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी. उसने बताया कि पत्नी के मरने की वजह से वह भी नहीं जीना चाहता है. इसी वजह से उसने जहर खा लिया. मृतका अपने पीछे दो पुत्र समीर और सुमित छोड़ गई है.
इस संबंध में राठ कोतवाली प्रभारी उपनिरिक्षिक आशुतोष ने बताया कि पत्नी की आत्महत्या की सूचना के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पति के सुसाइड करने की कोशिश की जानकरी नहीं है.
यह भी पढ़ें: नहीं मिली एंबुलेंस, हमीरपुर में मरीज को चारपाई से 1 किमी तक ले गये लोग