हमीरपुर: जिले के मौदहा तहसील क्षेत्र में शनिवार की रात हुई बारिश के दौरान रीवन गांव में कच्चा मकान ढहने से वृद्ध दंपति की मलबे में दबकर मौत हो गई. रविवार को तड़के ग्रामीणों ने जब मकान को मलबे के ढेर में देखा तो घटना की जानकारी हुई. आनन-फानन में दंपति को मलबे के ढेर से निकालकर उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. घटना से मृतक दंपति के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
रीवन गांव निवासी बारेलाल खंगार (70) का बीच बस्ती में पुराना मकान है. जबकि गांव बाहर भी उसने एक कच्चा मकान बना रखा है, जिसमें वह अपनी पत्नी सत्ती (65) के साथ रहते थे. शनिवार की शाम से ही क्षेत्र में बारिश हो रही थी. रात में बारेलाल खंगार ने पत्नी के साथ पुश्तैनी मकान में खाना खाया और बारिश कम होते ही गांव बाहर कच्चे मकान में सोने को चले गए. देर रात बारिश के दौरान ही कच्चा मकान दंपति के ऊपर भरभराकर ढह गया. रात में इसकी किसी को खबर तक नहीं हुई. रविवार तड़के 5 बजे सोकर उठे ग्रामीणों ने जब बारेलाल के कच्चे मकान को मलबे के ढेर में देखा तो घटना का पता चला.
देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों और परिजनों का जमावड़ा लग गया. मशक्कत के बाद मलबे के ढेर में दबे वृद्ध दंपति को बाहर निकालकर उपचार को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. कोतवाल पवन कुमार पटेल ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है. राजस्व विभाग की टीम भी रीवन गांव पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. घटना से मृतक दंपति के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
इसे भी पढे़ं- तेज बारिश से कच्चा मकान गिरा, 10 साल के बच्चे की मौत