हमीरपुर: जिले के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी में जल्द ही कोरोना हेल्प डेस्क बनायी जाएगी जो बुखार और फ्लू के मरीजों की मदद करेगी. हेल्प डेस्क पर कोरोना के बारे में जानकारी भी दी जाएगी. डेस्क पर पैरामेडिकल स्टाफ इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर के साथ मौजूद रहेगा. यहां आने वालों की स्क्रीनिंग भी होगी. इस संबंध में प्रदेश की स्वास्थ्य सचिव वी हेकाली झिमोमी ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी किया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सचान ने बताया कि शासन से पत्र मिलने के साथ ही जनपद की सभी पीएचसी और सीएचसी को हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए गए हैं. जनपद में 40 पीएचसी और 4 सीएचसी हैं. उन्होंने बताया कि शासन की गाइड लाइन के मुताबिक कोरोना हेल्प डेस्क पर तैनात पैरामेडिकल स्टाफ इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर से लैस होगा.
सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर ऐसे साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें यह स्पष्ट रूप से अंकित किया जाएगा कि हेल्प डेस्क पर फ्लू और बुखार के रोगियों की जांच की जाती है. सीधे हेल्प डेस्क पर जाने के लिए रास्ते की जानकारी भी बोर्ड पर दी जाएगी, ताकि मरीजों को इधर-उधर न भटकना पड़े. सभी स्वास्थ्य केंद्रों को जरूरत के हिसाब से इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए जाएंगे.