हमीरपुर: जिले के कुरारा विकासखंड स्थित सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के रवैये से नाराज स्वास्थ्यकर्मियों ने मोर्चा खोलते हुए उन्हें हटाने की मांग की है. सीएचसी प्रभारी के अभद्र व्यवहार से नाराज स्वास्थ्यकर्मियों ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिनों के भीतर सीएचसी प्रभारी को नहीं हटाया गया तो सभी स्वास्थ्यकर्मी आंदोलन करेंगे. वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य कर्मचारियों के तेवर देखकर स्वास्थ विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
सीएचसी में वार्ड ब्वॉय के पद पर तैनात संजीव त्रिपाठी ने बताया कि कुरारा सीएचसी प्रभारी आरके कटियार कर्मचारियों का मानसिक व शारीरिक शोषण करते हैं. उन्होंने बताया कि डॉक्टर कटियार कर्मचारियों के साथ आए दिन अभद्रता करने से भी बाज नहीं आते. यहां तक कि महिला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ भी अभद्रता करते रहते हैं.
संजीव त्रिपाठी ने बताया कि ड्यूटी के दौरान डॉ. कटियार महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों पर फब्तियां भी कसते रहते हैं. महिला स्वास्थ्य कर्मियों को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से उनकी ड्यूटी अक्सर रात में लगाते हैं. वहीं, सीएचसी में नर्स के पद पर तैनात अर्चना गौतम बताती हैं कि डॉक्टर कटियार का महिलाओं के प्रति आचरण बेहद निंदनीय है. वे महिला स्वास्थ्य कर्मियों को परेशान करने के उद्देश्य से उनकी ड्यूटी रात में लगाते हैं.
अर्चना कहती हैं कि उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. साथ ही यातायात के पर्याप्त साधन न होने के कारण रात में सीएचसी पहुंच पाना संभव नहीं है, लेकिन इसके बावजूद प्रताड़ित करने के उद्देश्य से उनकी रात में ही ड्यूटी लगाई जाती है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर: धरने पर बैठे स्टांप वेंडर, ई-स्टांपिंग पर रोक लगाने की मांग