हमीरपुर : हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस्वे पर शनिवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस खड़े खराब खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में चालक प्रसाद सिंह (35) पुत्र बंगाली बाबू जनपद हाथरस की मौके पर ही मौत हो गई गई. बस में सवार महिलाएं और बच्चों सहित 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची मौदहा और खन्ना पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मौदहा में भर्ती कराया है. जहां से घायलों की जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना प्रभारी खन्ना ने बताया कि मिनी बस का अगला हिस्सा बुरी तरह ट्रक में घुस गया था. इसके चलते चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी. उसका शव बस की चेसिस में फंस गया था. काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. मौदहा सीओ विवेक यादव ने बताया कि घायलों को मौदहा सीएचसी से हमीरपुर रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें : बलरामपुर में सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत