हमीरपुर: जिले के लोदीपुर निवादा गांव में दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक सनकी बेटे ने फावड़ा मारकर मां-बाप की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे श्यामू को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि पिछले काफी समय से वह मां-बाप से शादी करवाने की जिद कर रहा था.कई बार रिश्ते की बात भी हुई पर बात बन नहीं पाई. शादी न होने की वजह से श्यामू अपने मां-बाप से काफी नाराज था. रविवार की रात पहले तो उसने माता-पिता के साथ झगड़ा किया फिर फावड़े से मार कर उनकी हत्या कर दी. हत्या के बाद ईंट से उनका सिर भी कुचल दिया. इस दोहरे हत्याकांड से गांव में हड़कंप मच गया.
घटना के बाद भारी पुलिस बल गांव पहुंचा और आरोपी श्यामू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:बुलंदशहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में गैस सिलेंडर फटा, 10 छात्र समेत 13 लोग झुलसे
मृतक के भाई भोला ने बताया कि उनका बड़ा भाई लल्लू सिंह (68) अपनी पत्नी बंगालिन (65) व बेटे श्यामू के साथ रहते थे. उनका बड़ा बेटा रामू अपने परिवार के साथ दिल्ली में मजदूरी करता है. उनके पास करीब दो बीघा जमीन है. श्यामू अक्सर परिवार व पड़ोसियों के साथ गाली-गलौज और शोर शराबा करता रहता था. शादी न होने की वजह से वह मानसिक रूप से विक्षिप्त रहने लगा था.