हमीरपुर: जिले से सटे महोबा में कोरोना संक्रमण के दो मामलों की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जिसके चलते जिले के सभी बॉर्डरों पर भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ निगरानी बढ़ा दी गई है. साथ ही केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही आवागमन की अनुमति दी जा रही है.
बॉर्डर पर बढ़ाई गई सतर्कता
बता दें कि जिले को दूसरे जिलों से जोड़ने वाले 21 अंतरजनपदीय मार्गों पर सतर्कता बढ़ाने के साथ ही मार्गों को पूरी तरह सील भी कर दिया गया है. साथ ही सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही आवागमन की अनुमति मिल रही है. बता दें कि कानपुर रोड, महोबा रोड और उरई रोड को पूरी तरह से सील किए जाने के साथ ही जिला प्रशासन ने 24 घंटे भारी पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित की है. साथ ही महोबा में संक्रमण के मामले पाए जाने के बाद साइकिल और पैदल यात्रियों को भी अब जिले की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 18 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2229
बताते चलें कि अभी तक हमीरपुर ग्रीन जोन में शुमार है, लेकिन जालौन के बाद पड़ोसी जिले महोबा और बांदा में जिस तरह तरह से कोरोना वायरस ने दस्तक दी है, उसके चलते जिला प्रशासन के आलाधिकारी पहले से ही सतर्क हो गए हैं.