ETV Bharat / state

हमीरपुर: मास्क पहनकर खेलना-कूदना नुकसानदेह, टीम गेम पर लगी रहेगी रोक - खिलाड़ियों के लिए स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग शुरू

हमीरपुर जिले के राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम को अनलॉक-1 में खोला गया है. यहां सिर्फ खिलाड़ियों के लिए स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग शुरू की गई है. हालांकि टीम गेम पर अभी भी रोक लगी रहेगी.

मास्क पहनकर खेलना-कूदना नुक.सानदेह
मास्क पहनकर खेलना-कूदना नुकसानदेह.
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 1:17 PM IST

हमीरपुर: जिले में तीन माह के लंबे अंतराल के बाद राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम का फाटक खिलाड़ियों के लिए खुल गया है. हालांकि टीम गेम पर अभी भी रोक लगी रहेगी. खिलाड़ियों के लिए स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग शुरू की गई है. दूसरी तरफ डॉक्टरों का कहना है कि मास्क पहनकर दौड़-भाग करना नुकसानदेह साबित हो सकता है.

इसलिए खिलाड़ी पतले कपड़े का प्रयोग करें और टीम गेम से परहेज करें. इस समय ऐसे खेल खेले जा सकते हैं, जिसमें खिलाड़ियों का एक-दूसरे से डिस्टेंस रहता है. कोविड-19 को लेकर देशभर में लागू किया गया लॉकडाउन धीरे-धीरे खुल रहा है. हालांकि स्टेडियम में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन भी कराया जा रहा है.

शासन के निर्देश के अनुसार संचालित होंगी गतिविधियां
उप क्रीड़ाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि सभी रजिस्टर्ड खिलाड़ियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराया जा रहा है. बगैर आरोग्य सेतु ऐप के खिलाड़ियों का प्रवेश नहीं होगा. शौकिया आने वालों के लिए भी यहीं नियम है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अभी सिर्फ स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जा रही है. फिलहाल कोई भी टीम गेम नहीं होगा. जिम को पहले ही बंद किया जा चुका है. जैसे-जैसे शासन से निर्देश मिलेंगे, उसी के अनुसार गतिविधियां संचालित की जाएंगी.

खेले जा सकते हैं टेबल टेनिस और बैडमिंटन जैसे खेल
सदर अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. आरएस प्रजापति ने खिलाड़ियों को मास्क पहनकर दौड़-भाग करने से परहेज करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. इसलिए दौड़-भाग करते समय पतले कपड़े का प्रयोग करें ताकि भरपूर ऑक्सीजन मिलता रहे. एक-दूसरे से तीन मीटर का सोशल डिस्टेंस बनाएं. टीम गेम जैसे फुटबाल, वॉलीबाल, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती आदि से दूर ही रहें. जिम का भी प्रयोग कम से कम करें. इसके अलावा टेबल टेनिस, बैडमिंटन जैसे खेलों को खेला जा सकता है. इसमें खिलाड़ियों में दूरी बनी रहती है.

हमीरपुर: जिले में तीन माह के लंबे अंतराल के बाद राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम का फाटक खिलाड़ियों के लिए खुल गया है. हालांकि टीम गेम पर अभी भी रोक लगी रहेगी. खिलाड़ियों के लिए स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग शुरू की गई है. दूसरी तरफ डॉक्टरों का कहना है कि मास्क पहनकर दौड़-भाग करना नुकसानदेह साबित हो सकता है.

इसलिए खिलाड़ी पतले कपड़े का प्रयोग करें और टीम गेम से परहेज करें. इस समय ऐसे खेल खेले जा सकते हैं, जिसमें खिलाड़ियों का एक-दूसरे से डिस्टेंस रहता है. कोविड-19 को लेकर देशभर में लागू किया गया लॉकडाउन धीरे-धीरे खुल रहा है. हालांकि स्टेडियम में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन भी कराया जा रहा है.

शासन के निर्देश के अनुसार संचालित होंगी गतिविधियां
उप क्रीड़ाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि सभी रजिस्टर्ड खिलाड़ियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराया जा रहा है. बगैर आरोग्य सेतु ऐप के खिलाड़ियों का प्रवेश नहीं होगा. शौकिया आने वालों के लिए भी यहीं नियम है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अभी सिर्फ स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जा रही है. फिलहाल कोई भी टीम गेम नहीं होगा. जिम को पहले ही बंद किया जा चुका है. जैसे-जैसे शासन से निर्देश मिलेंगे, उसी के अनुसार गतिविधियां संचालित की जाएंगी.

खेले जा सकते हैं टेबल टेनिस और बैडमिंटन जैसे खेल
सदर अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. आरएस प्रजापति ने खिलाड़ियों को मास्क पहनकर दौड़-भाग करने से परहेज करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. इसलिए दौड़-भाग करते समय पतले कपड़े का प्रयोग करें ताकि भरपूर ऑक्सीजन मिलता रहे. एक-दूसरे से तीन मीटर का सोशल डिस्टेंस बनाएं. टीम गेम जैसे फुटबाल, वॉलीबाल, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती आदि से दूर ही रहें. जिम का भी प्रयोग कम से कम करें. इसके अलावा टेबल टेनिस, बैडमिंटन जैसे खेलों को खेला जा सकता है. इसमें खिलाड़ियों में दूरी बनी रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.